Navratri 2023 7th Day Puja: नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि को जरूर चढ़ाएं ये भोग और फूल, होंगी मनोकामनाएं पूरी
Chaitra Navratri 7th Day Puja: नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है. भूत, प्रेत और बुरी शक्ति का विनाश करने के लिए मां कालरात्रि को पूजा जाता है.
Chaitra Navratri 7th Day Puja: नवरात्रि में नौ दिन तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि स्वरूप को पूजा जाता है. सातवें दिन इनकी की वीधि विधान के साथ की जाती हैं. मां कालरात्रि को दुश्मनों का नाश करने वाली और साहस की देवी माना जाता है. भूत-प्रेत और बुरी आत्मा से छुटकारा पाने के लिए इनकी पूजा की जाती है.
भूत, प्रेत और बुरी शक्ति का विनाश करने के लिए है मां कालरात्रि
गधे पर सवारी हैं मां कालरात्रि और इनका शरीर नीले रंग का है. भगवान शिव की तरह इनकी तीन आंखें हैं और चार भुजाएं हैं. इनके एक हाथ में तलवार, एक में लोहे का अस्त्र, तीसरा और चौथा हाथ अभय और वरमुद्रा में है. भूत, प्रेत और बुरी शक्ति का विनाश करने के लिए मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. इनका जन्म राक्षस चण्ड-मुण्ड के वध के लिए हुआ था.
गुड़ है मां कालरात्रि का पसंदीदा भोग
मां कालरात्रि को गुड़ बहुत पसंद है. इसलिए मां कालरात्रि को गुड़ से बना भोग जरूर चढ़ाएं. ऐसा करने से मां प्रसन्न होकर मनचाहा आशीर्वाद देती है.
मां कालरात्रि को अर्पित करें ये फूल
जिस तरह मां कालरात्रि का शरीर नीला है, उसी तरह मां का पसंदीदा रंग भी नीला है. इसलिए मां को रात में खिलने वाला फूल रात की रानी पसंद है.