Neeraj Chopra: ओलंपिक नीरज चोपड़ा ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में गोल्डन शब्दों से दर्ज करवा लिया है. बता दें कि दोहा डायमंड लीग में गोल्डन ब्वॉय अब दुनिया के नंबर 1 ओलंपियन (No.1 Olympian) बन चुके हैं. नीरज चोपड़ा पुरुषों भाला फेंक (Javelin Throw) में विश्व में नंबर 1 थ्रोअर बन गए हैं. इस दर्जे को हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले एथलीट हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व चैपियन एंडरसन पीटर्स को नीरज ने दी मात 
इस दर्जे को हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा पहले एथलीट हैं. महान एथलिट विश्व चैपियन एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) को पीछे छोड़कर नीरज ने स्थान प्राप्त किया है. ओलंपिक नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority Of India) ने ट्वीट कर बधाई दी. जिसमें लिखा नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड नंबर कि बनने और उच्च रैंक प्राप्त करने के लिए बधाई. भारत को इसी तरह गर्व करवाते रहें.



88.68 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर नीरज बने चैंपियन 
दोहा में डायमंड लीग का आयोजन हुआ, जिसमें नीरज चोपड़ा ने 88.68 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर जीत हासिल की. इसी कारण नीरज ने वर्ल्ड नं 1 ओलंपियन और जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. वहीं महान एथलिट विश्व चैपियन एंडरसन पीटर्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसमें ओलंपिक्स के सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब वादलेच ने दूसरा स्थान पाकर जीत हासिल की. 


जून में इन दो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे नीरज चोपड़ा 
बता दें कि विश्व में नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बने नीरज चोपड़ा नीदरलैंड के हेंगेलो में फैनी ब्लैकर्स-कोएन गेम्स में हिस्सा ​लेंगे, जो आने वाली 4 जून को होंगे. इसके बाद फिनलैंड के तुर्कू में 13 जून को पावो नूरमी गेम्स में भी देश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे.