NEET UG Exam 2024: एनईईटी-यूजी में ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1,563 उम्मीदवारों का आज री-एग्जाम हुआ. जिसमें 750 छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी. एनटीए द्वारा आज शाम जारी आंकड़ों से पता चला है कि कुल 1,563 छात्रों में से 813 (52%) ने दोबारा परीक्षा दी. जिन छात्रों ने परीक्षा नहीं दी उन्हे डीबार कर दिया गया है. एनटीए ने छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में सात परीक्षा केंद्र खोले थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हरियाणा में 207 और चंडीगढ़ के 2 छात्रों नहीं दिया एग्जाम 
बता दें कि हरियाणा में 494 में से 287 छात्र परीक्षा में शामिल हुए वहीं चंडीगढ़ में दोनों पात्र उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. छत्तीसगढ़ में 602 में से 291 पात्र उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, मेघालय में 464 में से 234 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी और एक छात्र ने गुजरात के सेंटर में परीक्षा दी. NEET-UG का आयोजन सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. 


ये भी पढ़ें: Faridabad News: सऊदी अरब से आया फोन तो घर में 10 महीने पहले दफनाया बेटी का शव मिला


शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर CBI ने की एफआईआर 
नीट री-एग्जाम उस दिन आयोजित की गई थी, जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 5 मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में पहली एफआईआर दर्ज की थी. पेपर लीक के दावों की जांच के लिए छात्रों के विरोध प्रदर्शन और मुकदमेबाजी के बीच शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया. 


सीबीआई करेगी अब मामले की जांच 
मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सीबीआई ने विशेष टीमों का गठन किया है जो गोधरा और पटना जा रही हैं, जहां पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक के मामले दर्ज किए हैं. गुजरात और बिहार में पुलिस द्वारा दर्ज मामलों की जांच अब सीबीआई अपने हाथ में लेगी.