Mangal Rashi Parivartan 2023: हिंदू ज्योतिष के अनुसार, ग्रह समय-समय पर अपनी चाल बदलते रहते हैं और इसका असर मनुष्य के जीवन पर काफी तेजी से देखने को मिलता है. इतना ही नहीं मंगल ग्रह को आक्रामकता और उत्साह से जुड़ा हुआ माना जाता है. इसी के साथ मंगल ग्रह साहस, शक्ति और परिश्रम आदि का ग्रह माना गया है. मंगल आपके पराक्रम को बढ़ाता है और आपके लिए शुभदायक और फलदायक होता है. तो चलिए जानते हैं कि आने वाले साल में मंगल की चाल बदलने से किन राशि वाले जातकों की किस्मत चमकेगी. 13 जनवरी, 2023 को मंगल ग्रह वृषभ राशि में प्रवेश करने वाला है. इसका असर सभी राशि वाले जातकों पर देखने को मिलेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्क राशिः- आने वाले साल में कर्क राशि वाले जातकों को पैसों के मामले में खास ध्यान रखना होगा. इसी के साथ ठगों से सावधान रहे. अगर इन दिनों आप कोई कारोबार शुरू करने जा रहे हैं तो वो जरूर सफल होगा.


मकर राशिः- मंगल के परिवर्तन से मकर राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल होगी. बिजनेस करने वाले जातकों को भी बड़ी सफलता मिलेगी. आने वाला साल छात्रों के लिए भी काफी खास होने वाला है. मगर इन दिनों अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें.


कुंभ राशिः- कुंभ राशि वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में एक अलग पहचान मिलेगी. आने वाले साल में जमीन जायदाद या फिर वाहन के सौदे फायदेमंद होने वाले हैं. सेहत का खास ख्याल रखे.


मीन राशिः- मीन राशि वाले जातकों के लोगों को आने वाले साल में कोई बड़ा शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी में प्रमोशन होने की संभावना है और जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है तो वो लोग परेशान न हो, क्योंकि आने वाले साल में उनका विवाह होने की संभावना है.