नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 99 करोड़ रुपये की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1215413

नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 99 करोड़ रुपये की जमीन को कराया कब्जा मुक्त

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काफी सख्त नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4700 वर्ग मीटर जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया.

सलारपुर गांव में अतिक्रमण हटाती जेसीबी.

नोएडा : सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण काफी सख्त नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 4700 वर्ग मीटर जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया. इस जमीन की कीमत करीब नौ करोड़ रुपये बताई गई.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के वरिष्ठ प्रबंधक श्यौदान सिंह ने बताया कि प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने दोपहर 2 बजे सैनी गांव में दो जेसीबी की मदद से जमीन को कब्जा मुक्त कराया.

के जीएम प्रोजेक्ट ए के अरोड़ा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण के अधिग्रहीत या अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इधर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने भी सलारपुर गांव में लगभग 3500 वर्गमीटर क्षेत्र से कब्जा हटाया. इस जमीन की कीमत करीब 90 करोड़ रुपये है.

WATCH LIVE TV 

 

Trending news