Noida Authority News: नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को रियल एस्टेट कंपनी डोसाइल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. 130 करोड़ रुपये का बकाया न देने पर प्राधिकरण ने भूखंड आवंटन को निरस्त कर प्लॉट को सील कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल डेवलपर पर 130 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसे जमा करने के लिए प्राधिकरण ने कंपनी को कई बार नोटिस जारी किए. अंतिम नोटिस 20 अक्टूबर को भेजा गया था. प्राधिकरण ने बकाया जमा कराने के लिए कंपनी को 15 दिन का समय दिया था. इसके बाद भी डेवलपर ने प्राधिकरण से संपर्क नहीं  किया. ऐसे में प्राधिकरण ने गुरुवार शाम को जीएच-2 सेक्टर-143 में डोसाइल को आंवटित 13,961 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया.


प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि 2008 में लॉजिक्स सिटी डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड को प्राधिकरण ने 1 लाख वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था. यह ग्रुप हाउसिंग भूखंड हैं. इस जमीन का आवंटन 23,550  रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से किया गया था. 18 नवंबर 2017 को बिल्डर ने 13,961 वर्ग मीटर प्लॉट की सबलीज डोसाइल को कर दी. डोसाइल के पक्ष में प्राधिकरण ने 30 अक्टूबर 2018 को लीज डीड किया था. लीज डीड के दौरान प्लॉट की कीमत करीब 32 करोड़ रुपये थी.


किस्त न भरने से बढ़ी मुश्किल 


बिल्डर ने 3 करोड़ रुपये जमा कराए थे और इसके बाद एक भी किस्त जमा नहीं की. उस पर 29 करोड़ रुपये का बकाया हो गया. शेष रकम जमा कराने के लिए प्राधिकरण ने बिल्डर को नोटिस जारी किया. इस दौरान 2018 से लेकर अब तक का ब्याज और पेनाल्टी जुड़ती चली गई, जिससे डेवलपर पर कुल 130 करोड़ का बकाया हो गया.


ये भी पढ़ें : मर चुके लोगों से वोट तो मिलते नहीं... अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों और कब कहा?