Noida Chilla Elevated Road: सेतु निगम ने जारी किया नया टेंडर, जल्द शुरू होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण
Noida Chilla Elevated Road: यह निर्माण कार्यों पिछले कई महीनों से रुका हुआ है. नोएडा अथॉरिटी ने नए डिजाइन का परीक्षण करवाया है. चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 6 एजेंसी सामने आई हैं. इनके जरिए, नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है.
Noida Chilla Elevated Road: मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया फ्लाईओवर तक प्रस्तावित 5.96 किलोमीटर लंबे चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 6 एजेंसी सामने आई हैं. इनके जरिए, नोएडा में चिल्ला एलिवेटेड रोड के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि यह टेंडर सेतु निगम ने जारी किया था. इसके बाद निर्माण के लिए आई एजेंसियों की का परीक्षण होगा. सेतु निगम को सभी मानक पूरे कर एजेंसी चयन के लिए का निर्देश दिया गया है.
दरसअसल, यह निर्माण कार्यों पिछले कई महीनों से रुका हुआ है. पहला कारण PWD से करार के मुताबिक 50 प्रतिशत का बजट न मिलना था. अथॉरिटी ने साल 2020 के जून महीने में 650 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू करवा दिया था. मगर इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने नया बजट जारी नहीं किया. दूसरी कारण यह है कि सेतु निगम ने डिजाइन में बदलाव कर प्रोजेक्ट की लागत 1 हजार करोड़ रुपये के ऊपर पहुंचा दी.
ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: इस इंटरचेंज से कनेक्टिविटी और होगी सुगम, धन-समय और ट्रैफिक से मिलेगी राहत
अथॉरिटी ने किया परीक्षण
इस बदलाव के बाद नोएडा अथॉरिटी ने नए डिजाइन का परीक्षण करवाया. इस परीक्षण के बाद फाइनल लागत 787 करोड़ रुपये तय की गई. इसको मंजूरी यूपी कैबिनेट ने आधा बजट देने को दी है. करार की रिपोर्ट के मुताबिक, लागत का आधा बजट अथॉरिटी तो आधा शासन दे रहा है. अथॉरिटी 39 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट में लगा चुकी है, इसे आगे शामिल किया जाएगा. अब इस निर्माण योजना को गति मिल सकेगी.