Noida Crime: मीट की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी जंगल से गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2515324

Noida Crime: मीट की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी जंगल से गिरफ्तार

Noida Murder News: सोरखा में एक अज्ञात व्यक्ति ने शहजाद की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मीट की दुकान में सामान लेने के दौरान दो ग्राहकों में विवाद हो गया. जिसमें एक ने दूसरों को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया.

Noida Crime: मीट की दुकान पर युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी जंगल से गिरफ्तार

Noida Crime News:  नोएडा में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोपी को 12 घंटे में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. मीट की दुकान में आरोपी ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी. पुलिस की दो टीमों का गठन किया, जो आरोपी की तलाश कर रही थी. 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मात्र 12 घंटे के अंदर हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्यारे आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 14 नवंबर को थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत गौशाला के पास सोरखा में एक अज्ञात व्यक्ति ने शहजाद की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. मीट की दुकान में सामान लेने के दौरान दो ग्राहकों में विवाद हो गया. जिसमें एक ने दूसरों को चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गया. मृतक की पहचान 35 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई जो मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और नोएडा में किराये के मकान में रहता है.  

ये भी पढ़ें: Gas पाइपलाइन ब्लास्ट मामले में गिरफ्तारी के बाद कर्मचारी यूनियन्स का विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए कई पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से इस घटना से संबंधित व्यक्ति के सेक्टर-117 के जंगल की ओर जाने की सूचना मिली थी. 

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपी की तलाश करते हुए पकड़ने की कोशिश की गई तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया.  पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान अमरजीत महतो (35) के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व 1 खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है. घायल आरोपी कोइ इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.