Traffic Advisory: शनिवार रात बंद रहेगा दिल्ली का ये फ्लाईओवर, परेशानी से बचने के लिए करें इन रास्तों का इस्तेमाल
Noida Traffic Advisory: दिल्ली वाले हो जाएं सावधान, क्योंकि नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता शनिवार रात को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. इसे बंद यहां के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है
Noida News: नोएडा यातायात पुलिस ने घोषणा की है कि DND फ्लाईवे का नोएडा-दिल्ली वाला हिस्सा शनिवार रात को 6 घंटे के लिए बंद रहेगा. यह अस्थायी बंदी डीएनडी-फरीदाबाद-केएमपी एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए की जा रही है. यह निर्माण कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा विकसित महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य यातायात को सुगम बनाना और देशभर में बेहतर कनेक्टिविटी देना है.
6 घंटे बंद रहेगा यह रास्ता
59 किलोमीटर लंबा, 6 लेन चौड़ा यह एक्सप्रेसवे, महारानी बाग में डीएनडी फ्लाईवे और रिंग रोड को हरियाणा के नौग जिले में केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा.
यह यूपी सिंचाई कॉलोनी, शाहीन बाग, ओखला विहार, मदनपुर खादर, जैतपुर, फरीदाबाद सेक्टर 18 और सेक्टर 17, सेक्टर 2, सेक्टर 65 से होते हुए केएमपी एक्सप्रेसवे पर पहुंचेगा. इस परियोजना को 2024 के लास्ट तक पूरा करना है. एकीकरण कार्य दिल्ली के महारानी बाग जंक्शन के पास शनिवार रात 11:00 बजे से रविवार सुबह 5 बजे तक चलेगा. पुलिस उपायुक्त यमुना प्रसाद ने कहा कि इस अवधि के दौरान डीएनडी फ्लाईवे के माध्यम से नोएडा से आश्रम तक जाने वाले वाहनों के लिए यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए एक डायवर्जन की योजना बनाई है.
ये भी पढ़ें- UPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, PG वालों पर लगाया 'लूटने का आरोप'
इन रुट से होकर जाना होगा अपने मंजिल तक
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से डीएनडी फ्लाईवे के जरिए आश्रम की ओर जाने वाले वाहन दलित प्रेरणा स्थल, चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम और सराय काले खां होते हुए आगे बढ़ेगा. रजनीगंधा अंडरपास और सेक्टर 16 से डीएनडी के जरिए आश्रम जाने वाली गाड़ियों को DND फ्लाईवे टोल प्लाजा पर यू-टर्न लेने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि वहीं लोगों को चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम से होते हुए अपने मंजिल तक पहुंचना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए इन मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है. किसी भी यातायात संबंधी सवाल या सहायता के लिए, लोग नोएडा की समर्पित ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. डीएनडी फ्लाईवे नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले प्रमुख महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है और प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं.