UPSC Aspirants Suicide: दिल्ली का ओल्ड राजेंद्र नगर इलाका कुव्यवस्था और मनमानियों की वजह से छात्रों का 'कब्रगाह' बनता जा रहा है. अभी 3 छात्रों की का मामता अभी थमा भी नहीं था कि एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में PG वालों पर मनमानी का आरोप लगाया.
Trending Photos
Old Rajendra Nagar News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत का मामला अभी सुलझा भी नहीं है कि इसी बीच एक यूपीएससी एस्पिरेंट्स कीआत्महत्या से जुड़ी एक और दुखद घटना सामने आई है. दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में किराए के कमरे में रहने वाली महाराष्ट्र की छात्रा अंजलि ने 21 जुलाई को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
सुसाइड नोट में लिखी वजह
घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला, जो काफी हैरान करने वाला है. अंजलि ने अपने सुसाइड नोट में जो लिखा वो काफी विचलित करने वाला है. अंजलि ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों के सामने आने वाली तक्लीफों का जिक्र किया है. उन्होंने अपने सुसाइड नोट में बताया कि यूपीएससी के छात्रों पर कितना दबाव होता है और वे किस तरह की रोजमर्रा की परेशानियों का सामना करते हैं.
"...बहुत कोशिश किया"
अंजलि ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, "मैंने बहुत कोशिश की आगे बढ़ने की, लेकिन नहीं हो पाया. मैंने डिप्रेशन से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी. मेरा एकमात्र सपना था यूपीएससी को पहली बार में क्लीयर करना. आप सभी ने मुझे बहुत समर्थन दिया, लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा है. मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं और अब मैं जा रही हूं, किरण आंटी, धन्यवाद आप हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं." अंत में एक स्माइल नोट बनाकर छात्रा ने सुसाइट कर लिया.
ये भी पढ़ें: पर्यटक स्थल का सपना अधूरा, NGT का हस्तक्षेप बेअसर, दूषित पानी ने बढ़ाई बीमारियां
"PG वाले छात्रों को लूट रहे"
अंजलि ने माना कि आत्महत्या समस्याओं का समाधान नहीं है. अंजलि ने लिखा कि उसे पता है कि खुदकुशी कोई समाधान नहीं है, लेकिन पीजी और होस्टल के किराए कम होने चाहिए, क्योंकि ये लोग छात्रों को लूट रहे हैं. कई छात्र इस भार को सहन नहीं कर पाते. अंजलि ने 11 जुलाई को अपनी दोस्त श्वेता से व्हाट्सएप चैट में बताया था कि उसके पीजी का किराया बढ़ा दिया गया है, इसलिए वह पीजी छोड़ना चाहती है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में है और वे जांच कर रहे हैं.