Noida News: दिवाली में मोटी कमाई की थी चाह, 105 KG विस्फोटक संग पकड़ाया नाबालिग
Noida Firecracker: नोएडा में पुलिस ने 20 वर्षीय युवक को 105 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया, जिसमें गंधक और पोटाश शामिल थे, जिसका उपयोग पटाखे बनाने के लिए किया जाता था. प्रतिबंध के बावजूद युवक दिवाली के दौरान इसे बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था. पुलिस अब इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
Noida Fire Crackers: पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद आरोपी शहर में इसका कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शुक्रवार को सेक्टर-49 थाने की पुलिस ने एक आरोपी को 104 किलो 800 ग्राम विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पटाखा बनाने के लिए गंधक और पोटाश मंगाया था. गिरफ्त में आए आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
गैरकानूनी तरीके से विस्फोटक बेचता था
एसीपी ट्विंकल जैन ने बताया कि दीपावली के दौरान कई लोग गैरकानूनी तरीके से विस्फोटक पदार्थ बेचते हैं. इसकी जांच के लिए सभी थाना क्षेत्र में एक टीम बनाई गई है. शुक्रवार को टीम ने बरौला गांव के चौहान कॉलोनी से दीक्षांत को गिरफ्तार कर लिया. 20 वर्षीय दीक्षांत के पास से भारी मात्रा में गंधक और पोटाश मिला.
ये भी पढ़ें: इतना मिला ड्रग्स कि जीरो गिनते-गिनते आ जाएगा पसीना! पैकेट पर लिखते थे चटपटा मिक्सचर
मोटा मुनाफा कमाने के लिए पटाखा बेचना
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पटाखे बनाने के लिए विस्फोटक लाए थे. दीपावली के दौरान इसमें मोटा मुनाफा मिलता है. ऐसे में उसने इस बार पटाखे बनाकर उसे गुपचुप तरीके से बाजार में बेचने के बारे में सोचा. विस्फोटक आरोपी ने दादरी से मंगवाया था.
दादरी से मंगाता था पोटाश
आरोपी ने बताया कि दादरी निवासी कोई व्यक्ति अन्य जनपद से पोटाश मंगाता है. वहीं से जनपद के लोग विस्फोटक लाते हैं. पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!