Noida Rent: युवक को चुकानी पड़ रही 'कुंवारेपन की कीमत', नोएडा में 64 हजार रेंट पर लिया है रूम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2290447

Noida Rent: युवक को चुकानी पड़ रही 'कुंवारेपन की कीमत', नोएडा में 64 हजार रेंट पर लिया है रूम

Noida Rent Rate: नोएडा में 64 हजार रुपये रेंट देने वाला पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वहीं युवक ने अपना अलग ही दुखड़ा सुना दिया. 

Noida Rent: युवक को चुकानी पड़ रही 'कुंवारेपन की कीमत', नोएडा में 64 हजार रेंट पर लिया है रूम

Noida News: क्या दिल्ली-एनसीआर में एक बैचरल होना गुनाह है? दरअसल, नोएडा में रेंट पर रह रहे एक युवक का ऐसा कहना है. दिल्ली में बैचरल होने के कारण उन्हें किराय पर घर न मिलने से उन्हें नोएडा में 64 हजार रुपये में फ्लैट रेंट पर मिला. 

नोएडा सेक्टर 121 में युवक दे रहा 64 हजार रेंट
हाल ही में नोएडा सेक्टर 121 में रहने वाले एक राज नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच बहस छेड़ दी, जब उसने 64,000 रुपये का रेंट देने का दावा किया. दरअसल, राज नाम के एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया पर अपने कमरे की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें उन्होंने ड्रीमी व्यू कहते हुए लिखा कि नोएडा में बालकनी से काम करने और इस नजारे का आनंद लेने के लिए 64 हजार का भुगतान करना होगा. बता दें कि बालकनी के सामने एक और बिल्डिंग है. 

युवक के 64 हजार रेंट देने वाला पोस्ट हो रहा वायरल
यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे कई लोगों को हैरान है. इस पोस्ट को देख राज से एक यूजर ने पूछा, आप 64 हजार रेंट दे रहे हैं? भाई फिर आपकी सैलरी कितनी है? वहीं एक ने पूछा कि इसमें क्या नजारा है तो राज ने कहा दीवार. वहीं 64 हजार किराया देने पर एक यूजर ने इसके धोखा कहा है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: आतिशी ने जताई टैंकर माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा इसे पागलपन 
जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ये पॉसिबल नहीं है. यहां एक अच्छी सोसायटी में आपसे 3BHK के लिए अधिकतम 30 हजार चार्ज किया जाएगा, इससे ज्यादा नहीं. इस बीच कई अन्य यूजर्स ने कहा कि नोएडा में किराए के रूप में 64,000 हजार रुपये देना पागलपन है और वो भी इस नजारे के लिए. यूजर बोला- मैं महाराष्ट्र में प्रति माह लगभग 14 हजार तक पहाड़ियां देख सकता हूंय वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह तो बैंगलोर और हैदराबाद से भी ज्यादा है. 

सॉफ्टवेयर डेवलपर है नोएडा में रहने वाला राज
बता दें कि दिल्ली के जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर चुका राज का जुड़ाव क्रिप्टोकरेंसी मार्केट से है. प्रोफाइल खंगालने पर पता चला कि वह एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है. उसने अपने रोडमैप में बताया है कि मार्च, 2024 तक कुल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप $2.8 ट्रिलियन से अधिक का है और एक ब्लॉकचेन इंजीनियर की औसत सैलरी करीब 9 लाख प्रति महीना है. साथ ही आपको बता दें कि राज ने विदेशों में रहकर भी काम किया है.  

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।