Noida News: धोखाधड़ी मामले में आरोपी बिल्डर ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही मामले की जानकारी
धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी बिल्डर ने सोमवार को कथित रूप से अपने घर पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जानकारी दी.
Noida News: धोखाधड़ी के मामलों में आरोपी बिल्डर ने सोमवार को कथित रूप से अपने घर पर पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले की जानकारी दी. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि सेक्टर- 93 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले पवन भड़ाना ने आज सुबह अपने घर पर पंखे से फांसी का फंदा लगा लिया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: BJP के शासनकाल में हरियाणा में बढ़ा अपराध, व्यापारी बोले- अब हम कांग्रेस के साथ
मामले के बारे में विंध्याचल तिवारी ने बताया कि परिजनों ने भड़ाना को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि भड़ाना के खिलाफ पूर्व में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि वह पूर्व में जेल जा चुका था और जमानत पर छूटने के बाद सेक्टर 93 स्थित एक सोसायटी में रह रहा था.