Lok Sabha Elections 2024: BJP के शासनकाल में हरियाणा में बढ़ा अपराध, व्यापारी बोले- अब हम कांग्रेस के साथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2140014

Lok Sabha Elections 2024: BJP के शासनकाल में हरियाणा में बढ़ा अपराध, व्यापारी बोले- अब हम कांग्रेस के साथ

Haryana Jan Akrosh Rallyकलायत ​स्थित नई अनाज मंडी में कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश रैली को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपना समर्थन दिया. साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ रही लूटपाट, हत्या और फिरौती जैसी घटनाओं को लेकर BJP पर जमकर निशाना साधा.

Lok Sabha Elections 2024: BJP के शासनकाल में हरियाणा में बढ़ा अपराध, व्यापारी बोले- अब हम कांग्रेस के साथ

Kalayat Jan Akrosh Rally: हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं, लगातार सभी राजनीतिक पार्टियां के नेता लोगों के बीच जा रहे हैं. इसी क्रम में कैथल के कलायत ​स्थित नई अनाज मंडी में कांग्रेस द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में कांग्रेस नेताओं के साथ ही  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग भी BJP पर बरसते नजर आए और उन्होंने कांग्रेस को व्यापार मंडल का समर्थन दिया.

ये भी पढ़ें- Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में दो शूटर गिरफ्तार

कलायत में कांग्रेस की रैली के बाद हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य की BJP सरकार में व्यापारी, उद्योगपति बहुत ज्यादा दुखी हैं. हर रोज व्यापारियों के साथ लूटपाट, हत्या, फिरौती और चोरी जैसी घटनाएं हो रही हैं. यहां तक के दिन-दहाड़े गोलियां चलाकर व्यापारियों से डराकर फिरौती मांगी जा रही है.  व्यापरियों की हत्या की जा रही है, उनसे महीने में पैसे मांगे जा रहे हैं. प्रदेश का व्यापारी और आम जनता अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए भयभीत हैं. आप देख सकते हैं कि आपराधिक मामलों में हरियाणा अव्वल नंबर पर बना हुआ है. आज हरियाणा में उद्योग नहीं रहे, व्यापार नहीं है, सरकार लगातार कहती है कि हम उद्योग लगाएंगे. मैं बता दूं कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से 80% उद्योग बंद हो चुके हैं और लोग बेरोजगार हो चुके हैं. उद्योग बंद होने की वजह से बेरोजगारी बढ़ रही है और बेरोजगारी की वजह से अपराध बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Hisar Crime: गोलियों की गूंज से दहला हिसार, कार सवार बदमाशों ने की सरपंच एसोसिएशन के प्रधान की हत्य

कांग्रेस का मंच साझा करने पर बजरंग ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं एक सामाजिक आदमी हूं. जो भी पार्टी व्यापारी हित की बात करेगी, उन्हें सुविधा देगी, युवाओं को रोजगार देने की बात कहेगी हमारा व्यापार मंडल उसका खुला समर्थन करेगा. साथ ही उस पार्टी की पूरी तरह से मदद करेगा और विपक्षी पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए हम कांग्रेस  का पूरा साथ देंगे. हमने अपना समर्थन कांग्रेस पार्टी को दिया है, क्योंकि इन्होंने व्यापार खत्म कर दिया, उद्योग खत्म कर दिए, मंडी में आढ़त खत्म कर दी. यहां तक की दाम मिलने में 1 साल लग जाता हैं. इस बार लोग ईवीएम को उखाड़कर कर फेंक देंगे. इसके साथ ही उन्होंने पेपर लीक पर भी निशाना साधा. 

बजरंग गर्ग ने कहा कि मेरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मेरी बात हुई है. जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी सबसे पहले मंडी से मार्केट फीस समाप्त कर दी जाएगी, पोर्टल को खत्म करने का काम किया जाएगा. आढ़तियों को ढाई प्रतिशत की आढ़त पूरी  मिलेगी, इसके साथ ही मंडियों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी.

Input- Vipin Sharma

Trending news