Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी के समर्थन में आज महपंचायत में जुटेगी भीड़, नोएडा के इन रास्तों पर लगेगा भीषण जाम
श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने आज महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में महापंचायत का ऐलान किया है, भीड़ की संभावना को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का ऐलान किया है.
Shrikant Tyagi Case: नोएडा के सेक्टर 93-बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने वाले श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी हो चुकी है, बावजूद इसके ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने आज महापंचायत करने का ऐलान किया है, जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, बिहार और मध्य प्रदेश से हजारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है.
त्यागी समाज के द्वारा महर्षि आश्रम रामलीला मैदान में प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी रूट डायवर्जन का ऐलान किया है. अगर आप भी नोएडा में रहते हैं और किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो एक बार इस लिस्ट को जरूर देख लें.
1. फेस-2 से गेझा तिराहा से महर्षि आश्रम चौक होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात गेझा तिराहा से श्रमिक कुंज चौक होकर फरीदाबाद फ्लाई ओवर / सैक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक से गन्तव्य को जा सकेगा.
2. हाजीपुर चौक से लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात हाजीपुर चौक से सैक्टर-105 चौक, श्रमिक कुंज चौक, गेझा तिराहा / एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
3. लिंक रोड (सेक्टर-71 से डीएससी रोड) होकर लोटस ब्लू बर्ड तिराहा होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात सैमसंग चौक सेक्टर-81 होकर अथवा प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
4. यथार्थ अस्पताल तिराहा से महर्षि आश्रम चौक से नोएडा की ओर जाने वाला यातायात श्रमिक कुंज चौक, सेक्टर-105 चौक, हाजीपुर चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
5. डीएससी रोड होकर महर्षि आश्रम चौक से फेस-2 की ओर जाने वाला यातायात प्रतीक बिल्डिंग तिराहा, लोटस ब्लू बर्ड तिराहा, हाजीपुर चौक से सेक्टर-105 चौक, गेझा तिराहा, एल्डिको चौक से फेस-2 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.
6. लोटस ब्लूवर्ड सोसायटी तिराहा से महर्षि आश्रम चौक तक मार्ग यातायात आवागमन हेतु पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा.
7. यातायात सम्बन्धित जानकारी हेतु यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर के हैल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.