Noida Crime: चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई नोएडा पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश घायल
Noida News: सेंट्रल नोएडा के कोतवाली फेज 2 में पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने उसके साथी को भी घेराबंदी कर दबोच लिया. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई रेकी के बाद की.
Noida Crime: सेंट्रल नोएडा के कोतवाली फेज 2 में पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने उसके साथी को भी घेराबंदी कर दबोच लिया. यह कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई रेकी के बाद की.
चोरी की मोटरसाइकिल और हथियार बरामद
पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है. यह कार्रवाई पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई, जब बिना नम्बर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा नजरअंदाज कर दिया और भागने लगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लगातार दो दिन बारिश को लेकर अलर्ट, IMD ने जारी की डराने वाली चेतावनी
बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान दीपान्शु उर्फ दीपू के रूप में की है, जबकि उसके साथी चांद मौहम्मद को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि यह कार्रवाई सेक्टर-83 मैट्रो स्टेशन के पास की गई, जहां पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों की जांच के लिए चेकिंग की थी.
पुलिस की सक्रियता
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दीपान्शु घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. डीसीपी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं और उनकी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी जुटाई जा रही है. यह घटना पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है.
Input: Vijay Kumar
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!