Noida News: नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर 30-35 लड़के-लड़कियां नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे थे. यहां मौजूद सभी लोगों की उम्र 18-25 साल के बीच है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपी समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज की है.
Trending Photos
Noida News: नोएडा की हाई राइज सोसाइटी पिछले कुछ समय में नशेबाजों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना बन गई हैं. आए दिन यहां नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है. बावजूद इसके पुलिस इन्हें रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग से सामने आया है, जहां 19वें फ्लोर पर चल रही पार्टी में नशे में धुत लड़के-लड़कियों ने शराब की बोतल नीचे फेंक दी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सोसाइटी में पहुंचकर जब पुलिस ने फ्लैट का गेट खोला तो दंग रह गए.
शराब, तेज म्यूजिक और अश्लीलता
सेक्टर 126 क्षेत्र थाना पुलिस सोसाइटी के लोगों की शिकायत पर जब सुपरनोवा बिल्डिंग के 19वें फ्लोर पर पहुंची तो फ्लैट का दरवाजा खोलते ही पुलिस अधिकारी दंग रहे गए. यहां लगभग 30-35 लड़के-लड़कियां नशे में धुत होकर पार्टी कर रहे थे. साथ ही वहां पर काफी तेज म्यूजिक बज रहा था. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपी समेत 35 लोगों पर FIR दर्ज की है. गिरफ्तार सभी युवक-युवतियां नामचीन यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.
ये भी पढ़ें- Noida के पॉपअप मैसेज से अमेरिका में 1200 लोगों के साथ ठगी, जानें कैसे हुआ खुलासा
आपस में मिलकर बनाया प्लान
पुलिस ने पार्टी से जिन लोगों को गिरफ्तार किया है , सभी की उम्र लगभग 18-25 साल के बीच है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि इन सभी लोगों ने मिलकर आपस में ही पार्टी आर्गनाइज करने का प्लान बनाया था. पार्टी में शामिल होने के लिए एंट्री फीस भी रखी गई थी, जिसके लिए एक मैसेज भेजा गया था.
सिंगल और कपल की एंट्री
पार्टी में सिंगल लोगों के लिए एंट्री फीस 500 रुपये और कपल के लिए 800 रुपये एंट्री फीस रखी गई थी. सभी को मैसेज भेजकर पार्टी में इनवाइट किया गया था. हालांकि, मैसेज किसने किया इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है.
शराब की बोतल, सिगरेट बरामद
शुरुआत में पुलिस इसे सामान्य पार्टी मान रही थी, लेकिन फ्लैट के अंदर से काफी संख्या में शराब की खाली और भरी बोतलें बरामद हुई हैं. इसके साथ ही वहां पर नशे के कई अन्य साधन भी मौजूद थे. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और पार्टी के ऑर्गनाइजर का पता लगा रही है.