28 अगस्त को नोएडा का ट्विन टावर ध्वस्त हो जाएगा. इसलिए वहां आसपास के इलाके में रह रहे 7000 लोग उस दिन घर नहीं जा सकेंगे. साथ ही इसके आसपास के 450 मीटर के दायरे में आवाजाही बंद रहेगी. 28 अगस्त को दिन में 2:15 से 2:45 तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा.
Trending Photos
दिल्ली: नोएडा का ट्विन टावर 3 दिन बाद जमींदोज होने जा रहा है. नोएडा में अधिकारियों के भ्रष्टाचार और बिल्डर की साठगांठ से बने सुपरटैक के अवैध ट्विन टावर को 28 अगस्त को गिराया जाएगा. ये दोनों टावर 28 अगस्त को 2:30 बजे के बाद धराशाई हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ट्विन टावर कैसे होगा ध्वस्त, ड्रोन कैमरे से शूट होगा पूरा मंजर, 2.30 बजे तक नोफ्लाई जोन रहेगा नोएडा
इसके साथ ही यह बिल्डिंग देश में गिराई जाने वाली सबसे ऊंची इमारत भी हो जाएगी. ब्लास्ट के दिन ट्विन टावर के पास सिर्फ 10 लोग ही मौजूद होंगे, जिसमें एडिफिस इंजीनियरिंग (इमारत गिरने वली कंपनी) के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता और दक्षिणी अफ्रीकी कंपनी जेट डिमोलिशन के 7 विशेषज्ञ शामिल होंगे. इसके साथ इंडियन ब्लास्टर भी मौजूद रहेंगे. एडफिसि इंजीनियरिंग में इंडियन एयर फोर्स को पत्र लिखकर बताया कि 28 अगस्त को दोपहर 2:30 पर करीब 300 मीटर की ऊंचाई तक धूल का गुबार उड़ेगा. ऐसे में हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है, दोनों एजेंसियां एहतियात के मुताबिक कदम उठाएं.
विस्फोट वाले दिन आसपास की इमारतों व घरों को खाली कराया जाएगा. इनमें रहने वाले 7000 लोगों को सुबह सात से शाम तक दूसरी जगह जाना होना. इसके आसपास के 450 मीटर के दायरे में आवाजाही बंद रहेगी. साथ ही पास में मौजूद दो इमारतों को अतिरिक्त पिलर बनाकर मजबूती दी गई है.
टावर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है. विस्फोट के बाद आसपास के इलाके में 4 तीव्रता का भूकंप जितना कंपन होगा. 28 अगस्त तक हर पल को कैमरे में कैद कर एक-एक पॉइंट पर स्टडी की जाएगी. आईआईटी चेन्नई की ओर से भी कंपन मापने के लिए यंत्र लगाए जाएंगे.
28 अगस्त को दिन में 2:15 से 2:45 तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा. आपातकालीन सर्विस हेतु आवश्यक फायर टेंडर, एंबुलेंस आदि ट्विन टावर के सामने पार्क के पीछे निर्मित रोड पर खड़ी रहेंगी.