Noida News: नोएडा में यहां शुरू हुआ Water ATM, जानें कैसे कार्ड से मिलेगा पीने का पानी
Noida Hindi News: इस वाटर एटीएम को सुबह 7 से दिन 12 बजे और फिर शाम 5 से रात 8 बजे तक रोजाना आम लोगों के लिए फ्री में चलाया जाएगा. यह सुविधा जल विभाग द्वारा लोगों के लिए शुरू की गई है.
Noida News: गंदे पानी की समस्या से निजाद पाने के लिए नोएडा में वॉटर एटीएम खोला गया है. जल विभाग ने नोएडा के लोगों को साफ पानी देने के लिए तीन जगहों पर वॉटर एटीएम की शुरुआत की गई है. CSR ने नोएडा के चौड़ा गांव, 12-22 और ममूरा गांव में वॉटर एटीएम खोला है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने इसका शुभारंभ किया. ये वॉटर एटीएम की 1200 लीटर प्रतिघंटा की क्षमता है. जिससे लोगों को पीने के लिए साफ पानी मिलेगा.
वॉटर एटीएम में ई फेज में फिल्टर होता है पानी
प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम का कहना है कि इस वॉटर एटीएम में पानी कई फेज में फिल्टर होता है. इसमें अल्ट्रा वायलेट सिस्टम, ओजोनेटर, सेंड फिल्ट्रेशन, कार्बन फिल्ट्रेशन के अलावा 5-10 इंच माइक्रो फिल्ट्रेशन और पेएबल फिल्ट्रेशन है. इसके इस्तेमाल से पानी की गुणवत्ता को बढ़ाना है. इस वॉटर एटीएम में रिवर्स ओसमोसिस (RO) की व्यवस्था की गई है, जिसकी मदद से पानी से हार्ड नेस, फ्लोराइड , क्लोराइड और अन्य अशुद्धियों को दूर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Property खरीदने जा रहे हैं तो ऐसे बिल्डरों से बचें वरना हो सकता है नुकसान
लोगों को फ्री में मिलेगा पीने का पानी
लोकेश एम ने बताया कि यह एक ऑटोमैटिक कार्ड आपरेट वॉटर वेंडिंग मशीन है. इसमें से पानी निकालने के लिए एक एटीएम जैसा कार्ड दिया जाएगा. इस एटीएम से आप 20 लीटर प्रति कार्ड पानी ले सकते हैं. इसके अलावा एक और वॉटर वेंडिंग मशीन है, जिसकी क्षमता 1 लीटर प्रति कार्ड ठंडा और पीने का पानी की है. बता दें कि इस वाटर एटीएम को सुबह 7 से दिन 12 बजे और फिर शाम 5 से रात 8 बजे तक रोजाना आम लोगों के लिए फ्री में चलाया जाएगा. यह सुविधा जल विभाग द्वारा लोगों के लिए शुरू की गई है.
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।