Nuh News: अधिकमास के पहले सोमवार को नलेश्वर मंदिर में उमड़े शिवभक्त, बन रहा यह संयोग
Nuh News: आज सावन का तीसरा तो अधिकमास का पहला सोमवार है. इसलिए आज ज्यादातर शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं नूंह के पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा है.
Nuh News: आज यानी 24 जुलाई 2023 को सावन का तीसरा सोमवार है. इस दौरान शिव भक्तों ने पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर मंदिर पर आज अधिकमास के पहले सोमवार को जल अभिषेक किया. वहीं लोगों ने जलाभिषेक कर अपने लिए मंगल जीवन की कामना की. साथ ही देश में सुख-शांती और प्रगती के लिए भी प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें: Chandigarh News: एक बार फिर यमुना बरपाएगी कहर, 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
आज के दिन का खास महत्व
बता दें कि अरावली पर्वत के तलहटी में बने पांडव कालीन प्राचीन नलेश्वर मंदिर में श्रावण मास के तीसरे सोमवार के साथ-साथ आज के दिन का खास महत्व भी है, क्योंकि आज का दिन अधिकमास के पहले सोमवार का दिन है. इस दिन भोले बाबा के साथ-साथ भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की भी पूजा अर्चना की जाती है. नलेश्वर मंदिर पर सुबह से ही भक्तजनों के द्वारा भोलेनाथ के दर्शन किए और भोलेनाथ को जल अभिषेक भी किया.
नलेश्वर मंदिर की हुई भव्य सजावट
श्रावण के तीसरे सोमवार के पावन अवसर पर नूंह के नलेश्वर शिव मंदिर में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध, फल-फूल, धतूरा, बेलपत्र, घी, दही, जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की. सावन के तीसरे सोमवार पर पूरे नलेश्वर मंदिर की बड़े ही भव्य सजावट की गई थी. भोले के भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर क्षेत्र की खुशहाली की मनोकामना की.
हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजा शिवालय
बता दें कि अलसुबह से ही नूंह कस्बे के पांडव कालीन नलेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भारी मात्रा में भक्तगण उमड़ पड़े. साथ ही हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्घोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया.
इस बार के सावन में कुल 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे, जिसमें 2 सावन सोमवार व्रत बीत चुके हैं, एक आज है और 5 अभी बाकी हैं. इसमें तीसरा सावन सोमवार व्रत बहुत खास होने वाला है, जोकि 24 जुलाई 2023 को यानी आज है. यह सावन का तीसरा और अधिकमास का पहला सोमवार व्रत है. इस दिन कई शुभ योग बनेंगे जिसे व्रत, पूजा और रुद्राभिषेक के लिए बहुत ही श्रेष्ठ माना जा रहा रहा है.
Input: Anil Mohania