Nuh News: देश की कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो चुकी है तो वहीं दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्य मानसूनी बारिश के इंतजार में हैं. इन राज्यों में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. हरियाणा के कई जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार है. वहीं गर्मी की वजह से अब कई इलाकों में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. दिल्ली के बाद अब हरियाणा के नूंह के कई इलाकों में लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नूंह शहर के वार्ड नंबर 8 में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है. महिलाओं को पानी के लिए इधर-उधर चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वार्ड नंबर 8 में रहने वाले लोग पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगाकर खड़े हैं. वार्ड की महिलाओं का कहना है कि उन्हें पीने के लिए खारे पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. साथ ही इसी खारे पानी का इस्तेमाल कपड़े धोने व अन्य कामों में भी किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें- Delhi Water Crisis: चिट्ठी न कोई संदेश....केजरीवाल पर तंज कस हरीश खुराना बोले-हार का गुस्सा मत निकालो, पानी दे दो


3 महीने से नहीं मिल रहा पीने का पानी
पिछले 3 महीने से यहां के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. यहां के लोगों को पीने का पानी मात्र 5 से 10 मिनट के लिए आता है. यदि उस समय बिजली चली जाए तो वह पानी भी लोगों को नसीब नहीं हो पाता. 


विधायक आफताब अहमद ने की अधिकारियों से मुलाकात
वही नूंह विधायक आफताब अहमद ने भी चंडीगढ़ में उच्च अधिकारियों को पीने के पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया है. आफताब अहमद ने कहा कि लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. ऊपर से गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखा रही है. इसके साथ ही आफताब अहमद ने बिजली की कटौती का भी मुद्दा उठाया है. 


Input- Anil Mohania