Delhi Police Raid: देश की राजधानी में क्राइम में तेजी आने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. बुधवार को पुलिस ने बाहरी दिल्ली के द्वारका, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली, नरेला, कंझावला और संगम विहार जैसे इलाकों में गैंगस्टर के ठिकानों पर रेड डाली. पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, काला जठेड़ी, हाशिम बाबा, छेनू गैंग, गोगी गैंग, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े बदमाशों पर शिकंजा कस दिया है. 'ऑपरेशन कवच' के तहत 1,224 लोगों को हिरासत में लिया गया. यह ऑपरेशन अवैध हथियारों, चोरी, प्रतिबंधित ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ चलाया गया था. यह कार्रवाई 12 से 13 नवंबर के बीच 24 घंटे के दौरान की गई।  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑपरेशन में कौन-कौन था शामिल 
ऑपरेशन कवच में दिल्ली पुलिस की सभी इकाइयां शामिल थीं, जिसमें क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और 15 जिलों की पुलिस थी. पुलिस ने कुल 874 स्थानों पर छापे मारे. इस दौरान 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया. 


अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
ऑपरेशन कवच का उद्देश्य अपराधियों और ड्रग तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना है. इसके लिए दिल्ली पुलिस समय-समय पर अभियान चलाती रहती है. स्थानीय पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच मिलकर इस ऑपरेशन को सफल बनाते हैं. इसका उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना जगाना है.