Optical Illusion: सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन की कई तस्वीरें वायरल होती रहती है. इन तस्वीरों की मदद से आप अपने दिमाग की कसरत करा सकते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं.
Trending Photos
Optical Illusion: सोशल मीडिया में ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती हैं, इन तस्वीरों में छुपी हुई चीजों को खोजना आसान नहीं होता. पहली नजर में इन तस्वीरों को देखकर हर किसी की आंखें धोखा खा जाती हैं. हम आज आपके लिए Optical Illusion की ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे देखकर उसमें छुपे हुए ऑब्जेक्ट को खोज पाना मुश्किल है.
Optical Illusion: इस वायरल तस्वीर में छुपा है इंसान, क्या 20 सेकंड में खोज पाएंगे आप?
ये रही वायरल तस्वीर-
इस वायरल तस्वीर में एक छोटी सी झोपड़ी नजर आ रही है, जिसके आस-पास ढ़ेर सारे पेड़ हैं. आपको इस तस्वीर में छुपे हुए भालू को खोजना है.
कुछ नजर आया? थोड़ा और ध्यान से देखिए
भालू के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट-
भालू को रीछ के नाम से भी जाना जाता है, इसका वैज्ञानिक नाम Ursidae है. यह मांसाहारी, स्तनी, झबरे बालों वाला बड़ा जानवर है. ये उत्तरी अमेरिका, एशिया, यूरोप सहित कई भूभागों में पाया जाता है. भालुओं का शरीर बड़ा, मोटी टांगे, लंबे नाखून, पूरे शरीर पर घने बाल और सख्त नाखून पाए जाते हैं.ये नाखूनों का उपयोग नोंचने, जमीन खोदने, पहाड़ियों और पेड़ों पर चढ़ने के लिये करता है. रंग, वजन और बाल के आधार पर इन्हें कई प्रजातियों में बांटा गया है.
आपने तस्वीर में भालू खोज लिया?
अगर नहीं खोज पाए तो झोपड़ी के ऊपर की तरफ देखिए. अब शायद आपके भालू मिल गया होगा.
अगर नहीं मिला तो यहां देखें जवाब-
ये भी पढ़ें-
Optical Illusion: भालू के बीच डॉग, और तोते की बीच छिपा है गिरगिट, खोज लिया तो जीनियस हैं आप
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की इन तस्वीरों को देख हो जाएगा दिमाग का दही, क्या गलत और क्या सही
Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन की ये 5 ट्रिकी तस्वीरें, देखकर पकड़ लेंगे सर