Palwal News: PNG गैस पाइपलाइन ब्लास्ट मामले में गिरफ्तारी के बाद कर्मचारी यूनियन्स का विरोध प्रदर्शन
पलवल में पीएनजी गैस ब्लास्ट मामले में एक्सईएन जेई की गिरफ्तारी से नाराज हरियाणा फेडरेसन ऑफ इंजिनियर्स व तमाम कर्मचारी यूनियन्स ने विरोध प्रदर्शन किया. हरियाणा प्रदेश में पानी-बिजली समेत सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है.
Palwal News: पलवल में पीएनजी गैस ब्लास्ट मामले में एक्सईएन जेई की गिरफ्तारी से नाराज हरियाणा फेडरेसन ऑफ इंजिनियर्स व तमाम कर्मचारी यूनियन्स ने विरोध प्रदर्शन किया. हरियाणा प्रदेश में पानी-बिजली समेत सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है. साथ ही मांग की है कि जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन, जेई के विरुद्ध केस को रद्द किया जाए, वहीं गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधीकारियों पर कार्रवाई करने की मांग है.
आपको बता दें कि बीती 12 नवंबर को शहर के पुराना जीटी रोड पर काम कर जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान पास से ही गुजर रही अडानी पीएनजी पाइपलाइन टूट गई थी. इसके बाद पाइपलाइन से गैस रिसाव होने लगा और अचानक तेज धमाका हुआ था. इस दौरान पास की ही दुकान में चाय बेचने वाले हरिचंद सिंगला की झुलसने से मौत हो गई थी. हादसे में चार दुकानें और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के भाई लक्ष्मण की शिकायत के आधार पर जन स्वास्थ्य विभाग, अडानी गैस और अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस द्वारा गांव बघौला के रहने वाले जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित, अडानी गैस के सुपरवाइजर विशाल, दो टेक्नीशियन कर्मचारी शमशाद तथा शैलेंद्र को गिरफ्तार किया था.
आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद तमाम सरकारी विभागों के अधिकारी आग-बबूला हो गए और प्रदेशभर के विभिन्न विभागों के एसई, एक्सईएन, एसडीओ पलवल में एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जिला उपायुक्त को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
ये भी पढ़ें: इस डॉक्टर से बचके रहना! बच्चे का बिना ऑपरेशन किए वसूली फीस, बेवकूफी से पकड़ा गया
इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष आरके शर्मा ने कहा कि पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन अमित को जानबूझकर मामले में फंसाया है. शहर के ओल्ड जीटी रोड पर जिस जेसीबी मशीन से यह हादसा हुआ, वह जन स्वास्थ्य विभाग की थी ही नहीं. दरअसल, जन स्वास्थ्य विभाग ने हादसे से पहले ही पाइपलाइन ठीक कर कार्य निपटा दिया था. सभी कर्मचारी मौका स्थल से चले गए थे. इसके बाद आसपास के किसी व्यक्ति ने पानी की लाइन से अवैध कनेक्शन लेने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई और उसी दौरान यह हादसा हो गया. जबकि जन स्वास्थ्य विभाग इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. पुलिस ने मामले में साजिश के तहत जानबूझकर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को गिरफ्तार किया. मामले को ठंडा करने के लिए यह गलत गिरफ्तारी की गई. जबकि बिना सरकार की अनुमति के एक्सईएन स्तर के अधिकारी की गिरफ्तारी हो ही नहीं सकती है. इसके बाद उसे बेइज्जत करने के लिए नीचे बैठाकर उसकी गिरफ्तारी का फोटो जारी किया गया. इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है.
उन्होंने कहा कि एक्सईएन के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए. इसके अलावा एक्सईएन को झूठे मामले में फंसाने वाले और गिरफ्तारी की फोटो जारी करने के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे प्रदेश के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आंदोलन करेंगे. प्रदेश में पानी-बिजली जैसी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. इस दौरान फेडरेशन के महासचिव राजेश चोपड़ा,अलोक बनवाला, मंजीत हुड्डा, सिहाग, एसई राजीव बत्रा,एसई राजीव गुप्ता सहित सेकड़ों अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
INPUT: RUSHTAM JAKHAR