PAN-Aadhaar Linking Update: अगर आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) से लिंक नहीं करवाया है, तो अब आपको ज्यादा चार्ज देना होगा. क्योंकि 1 जुलाई, 2022 से पैन कार्ड से आधार को लिंक करवाने पर अब डबल जुर्माना देना होगा. इससे पहले यानी की 30 जून, 2022 तक इस काम के लिए सिर्फ 500 रुपये ही देने होते थे, लेकिन अब 1 जुलाई से 1000 रुपये कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक


1. सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नई वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/portal पर जाकर क्लिक करें. नीचे की तरफ दिए गए Link Aadhaar पर क्लिक करें.


2. इसके बाद Click Here पर क्लिक करें. यहां आपको आधार और पैन की सभी डिटेल्स को दर्ज करना होगा.


ये भी पढ़ेंः Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ को चढ़ाएं ये खास चीजें, बरसेगी अपार कृपा!


3. अगर आपका पैन और आधार कार्ड से लिंक है तो Your PAN is linked to Aadhaar Number दिखाई देगा.


4. इसी के साथ अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर जाकर क्लिक करना होगा. फिर Link Aadhaar पर जाकर क्लिक करें.


ऐसे भरना होगा जुर्माना


1. पैन आधार लिकिंग के लिए इस पोर्टल पर जाकर लिंग करना होगा


https://onlineservices.tin.egov-nsdl.com/etaxnew/tdsnontds.jsp Protean


2. पैन-आधार लिकिंग रिक्वेस्ट के लिए CHALLAN NO./ITNS 280 पर क्लिक करें.


3. इसके बाद Tax Applicable को चुनें.


ये भी पढ़ेंः Saturday Horoscope: इन तीन राशि वाले जातकों की चमकेगी किस्मत, 4 दिन बाद बरसेगी शनि की कृपा!


4. फी पेमेंट माइनर हेड 500 और मेजर हेड 0021


5. नेटबैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट का तरीका चुनें.


6. पैन नंबर भरें, असेसमेंट ईयर चुनें और एड्रेस दर्ज करें.


7. कैप्चा दर्ज करें और Proceed टैब पर क्लिक करें.


WATCH LIVE TV