Noida News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 1 घायल, दो बाल अपचारियों को कस्टडी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2567939

Noida News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 1 घायल, दो बाल अपचारियों को कस्टडी

Noida: नोएडा की कोतवाली 63 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हाल ही में हुई मुठभेड़ में हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश रितिक पर 15 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयास किए थे.

Noida News: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 1 घायल, दो बाल अपचारियों को कस्टडी

Noida Crime: नोएडा की कोतवाली 63 पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हाल ही में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश, जिसकी पहचान रितिक के रूप में हुई है, वह गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर दो बाल अपराधियों को भी पकड़ लिया है. 

घायल बदमाश की पहचान
घायल बदमाश रितिक पर 15 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए लंबे समय से प्रयास किए थे. उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है. रितिक का उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

कांबिंग ऑपरेशन की सफलता
पुलिस ने कांबिंग के दौरान दो बाल अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की. इन अपराधियों के पास से दो चाकू बरामद किए गए हैं. यह दर्शाता है कि पुलिस की कार्रवाई कितनी प्रभावी रही है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने इस ऑपरेशन की प्रशंसा की है और कहा है कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है ताकि अपराधियों को पकड़ सके.

ये भी पढ़ेंदिल्ली-NCR में होगी बारिश, बढ़ेगी सर्दी, जानें 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम

चेकिंग के दौरान मुठभेड़
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम कनावनी अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार तीन लोग आए. जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, तो वे भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में रितिक घायल हो गया. 

रितिक और उसके साथ पकड़े गए बाल अपराधियों पर 11 दिसंबर को चोटपुर कॉलोनी में एक व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने का आरोप है. इस हमले में कई लोग घायल हुए थे. पुलिस ने पहले ही इस मामले में कई अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.