Panipat Accident: एलिवेटेड हाईवे से ड्रेन पाइप कार और टेंपो पर गिरा, 8 से 10 लोग घायल
Panipat News: पानीपत नेशनल हाईवे 44 स्थित संजय चौक पर दोपहर को बड़ा हादसा हो गया, जिससे वहां लगभग 5 से 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. DCP ट्रैफिक सुरेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया.
Panipat Accident News: पानीपत नेशनल हाईवे 44 स्थित संजय चौक पर दोपहर को बड़ा हादसा हो गया, जब एलिवेटेड हाईवे के नीचे से गंदगी से भरा ड्रेन पाइप अचानक गिर गया. ड्रेन पाइप हाईवे के नीचे से गुजर रहे कई कारों,टेम्पो व बाइक सवारों पर गिरा, जिससे सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और नजदीक के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए.
10 लोगों को लगी चोट
इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे 44 पर लगभग 5 से 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, जिसे DCP ट्रैफिक सुरेश सैनी ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया. घटनास्थल पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना. वहीं उन्होंने LNT के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. घटनास्थल पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि लगभग 2.30 बजे यह हादसा हुआ. यह पाइप 2 से 3 गाड़ियों और बाइक के ऊपर गिरी. पुलिसकर्मी ने बताया कि हादसे में 8 से 10 लोगों को चोटें आई है.
4 से 5 गाड़ियों पर गिरा पाइप
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्रेन पाइप में मलबा भरा हुआ था. लगभग 50 फुट लंबा पाइप 4 से 5 गाड़ियों के साथ एक बाइक पर गिरा, जिसमें बाइक सवार की टांग टूट गई. वहीं कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे की निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं कार का शीशा तोड़कर बाहर निकालने वाले युवक ने बताया कि तुरंत गाड़ी का शीशा तोड़कर घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. पहले तो अस्पताल द्वारा इलाज के लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में हमने अपनी जिम्मेदारी पर उसका इलाज शुरू करवा दिया. उन्होंने बताया कि यह युवक गोहाना गांव बुसाना का रहने वाला है. वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Haryana के 4 जिलों में रेड अलर्ट जारी, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक घर में रहने की सलाह
पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पुल के नीचे ड्रेन पाइप जा रहा है, जिसकी सफाई कभी भी नहीं की गई, जिससे पाइप में वजन अधिक था और वह गिर गया. उन्होंने बताया कि इस पाइप का रखरखाव LNT द्वारा किया जाता है. विधायक ने कहा कि ये LNT वालों की लापरवाही है. इसलिए LNT के खिलाफ जो भी कार्रवाई बनती होगी प्रशासन द्वारा की जाएगी.
Input- RAKESH BHAYANA