Haryana News: खजाना विभाग द्वारा जिले में रिटायर्ड पेंशनरों के जीवित रहने का प्रमाण पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. पानीपत जिले में कुल 3521 पेंशनर्स हैं, जिन्हें जीवित प्रमाण पत्र जमा करवाना है. इनमें से 9 विधायक, 1066 फैमिली पेंशन, 50 विदेश में रहने वाले व सरकारी कर्मचारी जो 58 साल में रिटायर हुए हैं 5280 एवं इसके साथ वॉलंटरी 148 पेंशनर्स हैं. जिला खजाना अधिकारी हजारा सिंह ने बताया कि आगामी 2 से 24 नवम्बर तक पेंशन उपभोक्ता खजाना कार्यालय मे आकर अपने जीवित प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं. पेंशन उपभोक्ता को आधार कार्ड, पी.पी.ओ. नंबर मोबाइल नंबर साथ लेकर आना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्षर के हिसाब से प्रमाण पत्र जमा करना
खजाना अधिकारी ने बताया कि 2 से 11 नवम्बर तक ए अक्षर से लेकर जे अक्षर तक. इसी प्रकार 13 को के व एल अक्षर के लिए व 14 से 23 तक एम अक्षर से लेकर वी अक्षर तक तथा 24 को डब्ल्यू, एक्स, वाई व जेड अक्षर के नाम के पेंशन उपभोक्ता अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पेंशन उपभोक्ता आश्रित के रूप में पारिवारिक पेंशन ले रहे हैं वे उक्त दस्तावेजों के साथ-साथ फैमिली आई.डी. व आय प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं. हजारा सिंह ने बताया कि जो लोग विदेश में रहते हैं व एंबेसी या मान्यता प्राप्त सेंटर से ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Elvish Yadav पर FIR, स्वाती मालीवाल ने उठाया CM मनोहर लाल पर सवाल, जानें पूरा मामला


रेवड़ी पेंशनरों की लिस्ट में शामिल हैं ये लोग
जिला खजाना ने बताया कि इसके साथ ही डाकघर के माध्यम से भी प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं. बतौर जिला पेंशनर अधिकारी पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की वेबसाइट पर लॉगिन कर बुकिंग भी करवा सकते हैं और घर बैठे सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा पेंशनर बायोमैट्रिक मशीन का प्रयोग करते हुए 4.106 (14) के तहत डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दे सकते हैं. नियम 4.104 (b) से संबंधित प्रक्रिया PFR VOL के नियम 5.5 (a), (b) & (c) के अंतर्गत दिया गया है. बता दें कि विधायक बच्चन सिंह, बलबीर पाल शाह ,राजरानी रविंद्र कुमार, बिजेंद्र सिंह रणधीर सिंह, सचदेव त्यागी, रोहिता रेवड़ी पेंशनरों की लिस्ट में शामिल हैं.


INPUT- Rakesh Bhayana