Pathaan Box Office Collection: बूस्टर डोज की तरह साबित हो रही Shahrukh Khan के लिए Pathaan,कर चुकी इतने करोड़ की कमाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1545968

Pathaan Box Office Collection: बूस्टर डोज की तरह साबित हो रही Shahrukh Khan के लिए Pathaan,कर चुकी इतने करोड़ की कमाई

शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

Pathaan Box Office Collection: बूस्टर डोज की तरह साबित हो रही Shahrukh Khan के लिए Pathaan,कर चुकी इतने करोड़ की कमाई

Pathaan Box Office Collection: शाहरुख खान  (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कई समय से किंग खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थीं, लेकिन पठान शाहरुख खान के लिए बूस्टर डोज की तरह साबित हो रही है. सफलता और शाहरुख खान एक दूसरे से लंबे समय तक दूर नहीं रह सकते.  

बुधवार यानी 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की कमाई की है और वर्ल्ड वाइल्ड 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है. वहीं अब दूसरे दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आया चुका है. 

ये भी पढ़ें: Manjulika और Money Hiest के Viral Video की खुली पोलपट्टी, जानें आखिर क्या है सच्चाई

दूसरे दिन पठान ने कमाए इतने करोड़
फिल्म पठान के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो 26 जनवरी रात 10.10 बजे तक फिल्म ने 31.60 करोड़ कमाए है. इसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया है. उन्होंने कहा कि पठान ने PVR से 13.75 करोड़, INOX 11.65 करोड़ और Cinepolis से 6.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. कुल मिलाकर 31.60 करोड़ का कलेक्शन हुआ. गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) की छुट्टी होने का फिल्म को पूरा फायदा मिला है.

Pathaan WorldWide Collection में कमाए इतने करोड़
इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में जबरदस्त की गई थी. 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म पठान दुनियाभर के 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म के क्रेज को देखते हुए दुनियाभर में 300 स्क्रीन और बढ़ा दी गई हैं. 

शाह रुख की आने वाली फिल्में
बता दें, शाहरुख खान दो फिल्में 'डंकी' और 'जवान' में नजर आने वाली है. ये फिल्में इसी साल में रिलीज होंगी. 'जवान' को एटली कुमार बना रहे हैं, तो वहीं  'डंकी' को राजकुमार हिरानी बना रहे हैं.