Pawan Malhotra: देश के सैनिकों को समर्पित फिल्म 'फौजा' 1 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आपको बॉलीवुड एक्टर पवन मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं. आज इस फिल्म के कलाकार रेवाड़ी पहुंचे. पवन मल्होत्रा ने कहा कि सरकार को फौजियों को वन रैंक वन पेंशन तुरंत देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अहीर रजिमेंट की मांग भी उठाई.
Trending Photos
Pawan Malhotra: देश के सैनिकों को समर्पित फिल्म 'फौजा' 1 जून को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आपको बॉलीवुड एक्टर पवन मल्होत्रा भी नजर आने वाले हैं. आज इस फिल्म के कलाकार रेवाड़ी पहुंचे. जहां रेजांगला शहीद स्मारक पर सभी कलाकारों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. एक्टर पवन मल्होत्रा ने सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि हमें हमेशा फौजियों का सम्मान करना चाहिए. कठिन परिस्थितियों में परिवार से दूर रहकर किस तरह एक फौजी देश की रक्षा करता है.
उन्होंने कहा कि एक फौजी कैसे सरहद पर ड्यूटी करता है और परिवार की जिंदगी कैसी होती है. ये सब फौजा फिल्म में दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म का मुख्य उद्देश्य सैनिकों का सम्मान और युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना है. रेवाड़ी पहुंचे एक्टर पवन मल्होत्रा ने कहा कि जो फौजी देश के लिए लड़ता है. उसे अपने हकों के लिए लड़ने की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. सरकार को फौजियों को वन रैंक वन पेंशन तुरंत देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने अहीर रजिमेंट की मांग भी उठाई.
आपको बता दें कि फौजा फिल्म में एक्टर पवन मल्होत्रा एक फौजी के पिता की भूमिका निभा रहे है. इस फिल्म डायरेक्टर और राइटर सहित ज्यादातर कलाकार वीरों की भूमि रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ से ही है. उन्होंने कहा कि अबतक फौजियों के बॉर्डर कि कहानी आपने फिल्मों में देखी होगी, लेकिन इस बार वो उसके परिवार और जमीन से जुड़ी हुई कहानी इस फिल्म में दिखाने वाले हैं.
(इनपुटः पवन कुमार)