Petrol-Diesel Price: पहले दिन इन महानगरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें लेटेस्ट रेट
Petrol- Diesel Price 1 March: 1 मार्च, 2024 का पहला पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल कीमत है.
Petrol- Diesel Price 1 March: सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मार्च, 2024 का पहला पेट्रोल और डीजल के दामों को जारी कर दिया है. आज भी राष्ट्रीय स्तर पेट्रोल और डीजल की कीमत स्थिर बनी हुई है. मगर कई शहरों में राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले वैट (Value Added Tax) की वजह से कुछ पैसों में बदलाव किया गया है तो चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल कीमत है.
पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है. इसके बाद मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. तीसरे नंबर पर कोलकाता है यहां पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः 1 March 2024: महंगाई का बड़ा झटका, कमर्शियल सिलेंडर और ATF के दाम में इजाफा
NCR में पेट्रोल-डीजल की कीमत-
नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है.
ऐसे चेक करें फ्यूल रेट्स
अगर आप रोजाना पेट्रोल-डीजल के ताजा दामों के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने फोन से इस 92249 92249 नंबर पर RSP पेट्रोल पंप का डीलर कोड टाइप करके मैसज भेज सकते हैं. इसके बाद आपको रिप्लाई में लेटेस्ट रेट पता चल जाएगा. इसके अलावा इंडियन ऑयल ऐप के जरिये भी आप रोजाना बदलने वाले ताजा कीमत का भी पता लगा सकते हैं.