Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार यानी की आज सुबह तेजी देखी गई है. कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर से 104 डॉलर के स्तर के पार चला गया है. इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रोजाना की तरह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. सरकारी कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इनकी कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. क्रूड के भाव एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल तक चले गए थे. बीते गुरुवार सुबह ब्रेंट क्रूड 100.3 डॉलर प्रति बैरल था, जो आज सुबह बढ़कर 104.4 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.


ये भी पढ़ेंः Weather Alert: इन 5 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूल बंद


इन 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम


-दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर


-मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर


-चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर


-कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


ये भी पढ़ेंः Friday Horoscope: सावन के महीने घर में होगा धन-संपत्ति का आगमन, इन 5 राशि वालों पर बरसेगी मां लक्ष्मी कृपा


इन शहरों के ताजा भाव जारी


-नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


-लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


-पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


-पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


ये भी पढ़ेंः Aaj Ka Panchang: माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए आज करें पूजा, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल


रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट


आपको बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों में बदलाव किया जाता है. जिसके बाद लोगों के लिए इस जारी कर दिया जाता है. पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना बढ़ जाता है और इसी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक होते हैं.


ऐसे जाने अपने शहर के ताजा रेट


पेट्रोल-डीजल का ताजा रेट आप SMS के जरिए जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसी के साथ HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV