Weather Alert: इन 5 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूल बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1248698

Weather Alert: इन 5 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूल बंद

Delhi Weather Update: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्लीवासियों समेत इन 5 राज्यों के लोगों को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत. आने वाले इन 5 राज्यों में मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. 

Weather Alert: इन 5 दिनों में होगी मूसलाधार बारिश, इन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट, स्कूल बंद

Weather Alert: मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसी को लेकर IMD ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले 5 दिनों के दौरान ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ गरज की संभावना है. वहींस बीते गुरुवार के दिन IMD ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 7-8 और 10 जुलाई को पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में भारी बारिश की संभावना है. वहीं 8 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश व राजस्थान में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 4 दिनों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. IMD ने गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है और भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसको लेकर राज्य सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 8 और 9 जुलाई को अवकाश घोषित किया है.

WATCH LIVE TV