Aaj Ka Rashifal: इन राशियों पर बरसेगी भगवान शिव की कृपा, इनके लिए खास रहेगा सावन का पहला सोमवार
Aaj Ka Rashifal 22 July 2024: ज्योतिषशास्त्र में 12 राशियों का उल्लेख किया गया है. आज से सावन के पावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई 2024 यानी सोमवार से हो रही है. आइए जानते है आज किस राशि का दिन कितना खास और कितना सामान्य रहेगा. जानें सभी राशि के जातक अपना भविष्यफल.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि (Aries)- आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. रिश्तों को लेकर ध्यान देने की जरूरत है और साथ ही जीवनसाथी से मतभेद होने की संभावना है. वहीं धन लाभ होगा.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहने वाला है. वहीं रिश्तों को मनमुटाव हो सकता है. लव लाइफ में परेशानी आ सकती है, लेकिन कामकाजी जिंदगी में लाभ होगा. इसी के साथ ही ऑफिस में अधिकारियों से विवाद हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. जीवन में नई शुरुआत हो सकती है. वहीं काम को लेकर सावधानी बरतें और साथ ही नए कार्यों की जिम्मेदारी बढ़ सकती है, जिससे रिश्तों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के लोगों का दिन शुभ रहने वाला है. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. काम और करियर में सकारात्मक आएगी. रिश्तों में मुश्किलें बढ़ सकती है. नई नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि (Leo)- आज सिंह राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा और जीवन में खास बदलाव आएगा. लव लाइफ में खुशियों का आगमन होगा, लेकिन जीवनसाथी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश अभी जारी रहेगी.
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों का आज का दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे और साथ ही जरूरी काम में बाधा आ सकती है. करियर में सफलता हासिल होगी इसी के साथ ही धन लाभ होगा.
तुला राशि (Libra)
तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों का दिन शानदार रहेगा. परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं और साथ ही रिश्तों में मधुरता आएगी. प्रोफेशनल लाइफ में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि (Scorpio)- आज का दिन वृश्चिक राशि के जातकों का दिन अच्छा रहेगा और खास बदलाव का सामना करना पड़ सकता है. मन की शांति के लिए धार्मिक चीजों में ध्यान लगाएं. रिश्तों में आ रही परेशानी का सामना कर पड़ सकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि (Sagittarius)- आज का दिन धनु राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. जीवन में तरक्की की शुरुआत होगी, लेकिन करियर से जुड़े खास फैसले लेने की जरूरत पड़ सकती है. रिश्तों में मधुरता आएगी और धन लाभ होगा.
मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. इसी के साथ ही अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. मन को शांत रखकर फैसले लेने की जरूरत है.
कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि (Aquarius)- आज के दिन कुंभ राशि के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा. लेनदेन को लेकर फैसला लेने से पहले सलाह लें. कामयाबी मिलेगी और साथ ही प्रोपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं.
मीन राशि (Pisces)
मीन राशि (Pisces)- आज का दिन मीन राशि के लोगों के लिए अच्छा रहेगा. मन को शांत रखकर जरूरी फैसले लें. अपनों को लेकर सावधान रहें और साथ ही लेनदेन को लेकर लापरवाही बरतें.