BTEUP Datesheet 2024: सेमेस्टर, स्पेशल बैक पेपर एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, चेक कर लीजिए डिटेल
Advertisement
trendingNow12568149

BTEUP Datesheet 2024: सेमेस्टर, स्पेशल बैक पेपर एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, चेक कर लीजिए डिटेल

BTEUP Datesheet Download: जो स्टूडेंट्स ऑड सेमेस्टर के एग्जाम देने वाले हैं वो डिटेल चेक कर लें कि कब कौन सा एग्जाम होना है?

BTEUP Datesheet 2024: सेमेस्टर, स्पेशल बैक पेपर एग्जाम के लिए डेटशीट जारी, चेक कर लीजिए डिटेल

BTEUP 2024 Odd Semester Date Sheet: उत्तर प्रदेश टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने ऑड सेमेस्टर और स्पेशल बैक पेपर एग्जाम के लिए BTEUP 2024 डेटशीट जारी कर दी है. जो कैंडिडेट्स इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, वे BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं.

आधिकारिक डेटशीट के मुताबिक, ऑड सेमेस्टर की परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी और 11 जनवरी 2025 को खत्म होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली की शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11.30 बजे या सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक.

ऑड सेमेस्टर बैक और स्पेशल बैक पेपर 23 दिसंबर से शुरू होंगे और 13 जनवरी 2025 को खत्म होंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 से 11.30 बजे या सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे या दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.

BTEUP डेटशीट 2024: कैसे डाउनलोड करें

  • डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.

  • बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध लेटेस्ट न्यूज लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑड सेमेस्टर स्पेशल बैक-पेपर परीक्षाओं के लिए बीटीईयूपी डेटशीट 2024 चेक करनी होगी.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखें देखनी होंगी.

  • पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

  • ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट बीटीईयूपी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

Direct link to download Odd semester datesheet

Direct link to download Special back paper datesheet

CTET की आंसर की कहां और कैसे कर पाएंगे डाउनलोड, ये रहा पूरा प्रोसेस

Nursery Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी में एडिशन का प्रोसेस पूरा, पहली लिस्ट 17 जनवरी को

TAGS

Trending news