Anil Kapoor Fitness: बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा जवां हो रहे हैं अनिल कपूर, लेटेस्ट तस्वीरें बनी गवाह

Anil Kapoor Latest Pics: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हमेशा अपने `झकास` लुक से सभी को चौका देते हैं. इतना ही नहीं अनिल कपूर उन एक्टर में भी शामिल हैं जो उम्र को भी मात देते हैं. अनिल की फिटनेस देखकर यह कहना काफी मुश्किल है कि कुछ दिनों पहले नाना बने है.

निकिता चौहान Dec 12, 2022, 17:22 PM IST
1/17

हाल ही में अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जिम करते हुए नजर आ रहे हैं.

2/17

इन फोटो को देखने का बाद आप यहीं कहेंगे की, अनिल को जिम करने की क्या जरूरत है, क्योंकि वो तो पहले से ही इतने फीट हैं.

ये भी पढ़ेंः पैपराजी पर भड़कीं शहनाज गिल तो हुई ट्रोलिंग का शिकार, फैंस बोले- एटिट्यूड दिखाई दे रहा है

3/17

मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि अनिल कपूर अपने फिटनेस का काफी  ध्यान रखते हैं.

 

4/17

लेकिन, आपको बता दें कि आज अनिल कपूर अपने किसी खास दोस्त योगेश के जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.

 

5/17

इसी के साथ उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा कि congratulations & Good Luck on the opening new GYM.

6/17

जिम का उद्घाटन करने के बाद अनिल ने जमकर एक्सरसाइज की, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

7/17

 इन तस्वीरों में अनिल काफी कूल दिखाई दे रहे हैं और काफी फ्रेश भी नजर आ रहे हैं.

 

8/17

इस दौरान अनिल ने ब्लू टी-शर्ट और ग्रीन पजामा पहना हुआ है. 

9/17

10/17

बीते गुरुवार को अनिल ने दुबई से एक कैरोसेल (carousel) पोस्ट और सोशल मीडिया पर छा गई. इतना ही नहीं तस्वीरें देखने के बाद नेटिज़न्स ‘मलंग’ स्टार की टाइमलेस चार्म देकर हैरान रह गए.

11/17

बताते चले कि अनिल ने पोर्ट्रेट, क्लोज-अप तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "पोर्ट्रेट मोड ऑन! न्यू गोल्ड एंड डायमंड्स स्टोर के लॉन्च के लिए दुबई वापस." 

 

12/17

खबरों की बात करें तो अनिल की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए थे और जी... भरकर तारीफ भी की थी.

 

13/17

एक यूजर ने लिखा, "अनिल टाइमलेस कपूर." एक और यूजर ने कमेंट में लिखा, अब आप और भी जवान हो गए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप 40 के हो या 60 के डाउट है.

14/17

इसी के साथ अगर अनिल कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार उन्हें वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर के साथ फिल्म 'जुग जुग जियो' में देखा गया था.

ये भी पढ़ेंः Photos: Anjali Arora की ये तस्वीरें देख सर्दियों में भी छूट जाएंगे पसीने

15/17

जल्द ही वो ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक्शन फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस एरियल एक्शन फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.

16/17

इन दिनों अनिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'Fighter'की शूटिंग में व्यस्त है. 

17/17

फिल्म की शूटिंग इन दिनों असम के तेजपुर में चल रही है. जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट, फिल्म के अहम हिस्से को शूट करेगी.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link