Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2315321
photoDetails0hindi

Bank Holiday July 2024: जुलाई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय रहते कर लें जरूरी काम

Bank Holiday in July 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलीडे कैलेंडर 2024 के अनुसार भारत में बैंक जुलाई महीने में 12 दिन बंद रहेंगे. जुलाई में बैंक छुट्टियों में क्षेत्र विशिष्ट छुट्टियां, राज्य छुट्टियां, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. 

1/5

Bank Holiday in July 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक हॉलीडे कैलेंडर 2024 के अनुसार भारत में बैंक जुलाई महीने में 12 दिन बंद रहेंगे.

 

2/5

July Bank Holiday: जुलाई में बैंक छुट्टियों में लोकल त्योहारों, राज्य छुट्टियां, दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. 

 

3/5

July Bank Holiday List: 3 जुलाई 2024 को शिलांग में बेहदीनखलम त्योहार के कारण बैंक में बंद रहेगा. 6 जुलाई 2024 को आइजोल में MHIP डे के कारण  बैंक बंद रहेंगे.  7 जुलाई 2024 को रविवार है.  8 जुलाई 2024 को इंफाल में  कांग-रथयात्रा के मौके पर बैंक बंद रहेगा. 9 जुलाई 2024 को गंगटोक में द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 13 जुलाई 2024 को दूसरा शनिवार है. 

 

4/5

List of July Bank Holiday: 14 जुलाई 2024 रविवार है. 16 जुलाई 2024 को देहरादून में हरेला के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. 17 जुलाई को अहमदाबाद, पणजी, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में मुहर्रम के मौके बैंक बंद रहेंगे. 21 जुलाई 2024 को रविवार है. 27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार है. 28 जुलाई 2024 को रविवार है.

 

5/5

Bank Holiday: अब छुट्टी के दिन लोग आसानी से मोबाइल बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए यूपीआई को भी उपयोग में लाया जा सकता है. वहीं एटीएम के जरिए भी कैश निकाल सकते हैं.