valentine day 2024: इस साल वैलेंटाइन डे के दिन इन जगहों पर अपने पार्टनर के साथ जरूर जाएं घुमने. दिल्ली के ये जगहें हैं देखने में बेहद खुबसुरत, जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम गुजार सकते हैं. आइए जानते हैं दिल्ली की कौन सी हैं वो जगहें.
Lodhi Garden: दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर लोधी गार्डेन कपल्स के लिए बेहत ही सुंदर जगह है. दिल्ली की इस जगह में कपल्स क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के साथ-साथ फोटोशूट भी करवा सकते हैं. इस पार्क में बेहद ही खुबसुरत झील भी है.
The Garden of Five Senses: जो कपल्स अपेन पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट पर जाना चाहते हैं. उनके लिए दिल्ली के पास साकेत में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस बेस्ट जगह हो सकती है. ये कपल्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. इस पार्क में आपको फूल पत्ती के अलावा एक रेस्टोरेंट भी मिल जाएगा. इस पार्क में आप घुमने के साथ-साथ खाना भी इंजॉयकर सकते हैं.
Mehrauli Archaeological Park: जो पार्टनर भारत के ऐतिहासिक स्थानो को पसंद करते हैं वो अपने साथी के साथ लाल कोट, बलबन का मकबरा, राजों की बावली और पुरातत्व पार्क के अंदर इन सभी मॉन्यूमेंट को घुम सकते हैं. दिल्ली की इस जगह पर आपको घुमने में काफी आनंद आएगा.
Buddha Jayanti Park: दिल्ली का बुद्ध जयंती पार्क अपनी सुंदरता के लिए यहां के लोगों के बीच काफी मशहुर है. यहां पर आपको कम से कम 100 तरह के पेड़ और 40 प्रकार की झाड़ियां देखने को मिल जाएंगी. इस पार्क की में जाना के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता है. यह पार्क सुबह 5:50 बजे से शाम 8 बजे तक खुल रहता है.
Deer Park: दिल्ली के हौज खास विलेज में स्थित डियर पार्क कपल्स के लिए बेहद अच्छी जगह मानी जाती है. जो लोग हरे भरे खेतों के बीच समय बीताना चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट जगह है. इस जगह में आपको चारो तरफ हिरणों के झुंड नाचते हुए दिखाई देंगे और अलग-अलग प्रकार के पक्षी भी देखने को मिलेंगे.