Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2349607
photoDetails0hindi

Budget के बाद बेचारा बना 'मिडिल क्लास', बिहार और आंध्र भी निशाने पर, देखिए ट्रेडिंग Memes

Budget 2024 Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया. इस बार बजट में टैक्स को लेकर मिडिल क्लास लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें कोई खास राहत नहीं मिली है. वहीं बजट में आंध प्रदेश और बिहार के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. बिहार में विभिन्न सड़क परियोजनाओं के लिए 26,000 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई गई है. 

 

Budget 2024 Memes

1/6
Budget 2024 Memes

मिडिल क्लास लोगों को कोई बड़ी राहत नहीं मिलने के बाद उनकी हालात. 

 

मिडिल क्लास

2/6
मिडिल क्लास

कई सारे टैक्स भरते हुए मिडिल क्लास लोग. 

 

अमरीश पुरी

3/6
अमरीश पुरी

इस वायरल मीम में अमरीश पुरी के डायलॉग को दिखाया गया है. 

 

निर्मला सीतारमण

4/6
निर्मला सीतारमण

बाहुबली मूवी के एक सीन की मदद से वित्त मंत्री पर तंज कसा है. 

 

बिहार-आंध्र प्रदेश

5/6
बिहार-आंध्र प्रदेश

बजट में आंध प्रदेश और बिहार के लिए बड़े ऐलान होने पर बाकी राज्यों की स्थिति. 

 

बिहार

6/6
बिहार

बिहार को सबसे ज्यादा बजट मिलने पर प्लान बनाते हुए रोड और ब्रिज चोर.