Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2565166
photoDetails0hindi

Bulldozer Action: NCR में जमकर गरजा बुलडोजर, 10 मकानों को किया धवस्त, जानें क्या है मामला

गुरुग्राम में एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई का मामला सामने आया है, जिसमें 10 मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर हरित क्षेत्र के लिए अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण के आरोप में की गई.

भूमि अधिग्रहण का मामला

1/4
भूमि अधिग्रहण का मामला

जानकारी के अनुसार, गांव फाजिलपुर में रामबीर की ढाणी पर यह भूमि सड़क और हरित क्षेत्र के लिए अधिग्रहित की गई थी. 16 मकान इस हरित क्षेत्र के बीच में आ रहे थे और इन मकानों के मालिकों को 2016 में मुआवजा दिया गया था. इसके साथ ही उन्हें सेक्टर-49 में वैकल्पिक प्लॉट भी आवंटित किए गए थे.

 

मकानों का ध्वस्तीकरण

2/4
मकानों का ध्वस्तीकरण

सड़क निर्माण के दौरान, कुछ मकानों को उनके मालिकों ने तोड़ दिया था, लेकिन हरित क्षेत्र के बीच में आने वाले मकानों को नहीं हटाया गया. इसके बावजूद, पूर्व मालिकों ने इन मकानों को किराए पर दे रखा था. प्रशासन ने इन मकानों में रहने वाले लोगों को 24 घंटे का समय दिया था ताकि वे अपने मकान खाली कर सकें.

प्रशासनिक कार्रवाई

3/4
प्रशासनिक कार्रवाई

जीएमडीए का तोड़फोड़ दस्ता, डीटीपीई आरएस बाठ के नेतृत्व में, इस कार्रवाई के लिए सुबह ही एसपीआर पर पहुंचा. मकानों का निरीक्षण करने के बाद, जब ये खाली मिले, तो बुलडोजर की मदद से तोड़फोड़ का काम शुरू किया गया. इस कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.

 

भविष्य की योजनाएं

4/4
भविष्य की योजनाएं

डीटीपी आरएस बाठ ने बताया कि जनवरी महीने में भी इसी तरह का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें करीब 12 किलोमीटर लंबा एसपीआर क्षेत्र अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा. गौरतलब है कि सोमवार को भी इस क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि मकानों में रह रहे लोगों को 24 घंटे के भीतर अपने मकान खाली करने के लिए कहा गया था.