दुनिया भर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जाता है. इसाई धर्म के लोगों के लिए बेहत खास पर्व क्रिसमस दुनिया भर में प्रसिध्द है. क्रिसमस पर हम एक दूसरे से Merry Cristmas wish करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहां क्रिसमस मनाना बैन है.
ईरान का प्रमुख धर्म इस्लाम है. ईरान में क्रिसमस पर प्रतिबंध होने के कारण यहां क्रिसमस नहीं मनाया जाता . ईरान में क्रिसमस एक समान्य दिन होता है.
अफगानिस्तान के लोग अपनी धार्मिक भावनाओं के कारण क्रिसमस मनाना पसंद नहीं करते. अफगानिस्तान एक इस्लामी देश है यहां के लोग ईसाई धर्म का त्यौहार मनाना पसंद नहीं करते.
सोमालिया एख अफ्रीकी देश है. यहां क्रिसमस मनाना प्रतिबंधित है. यहां के लोग प्रतिबंध के कारण और धार्मिक भावनाओं के कारण क्रिसमस नहीं मनाते. यहां क्रिसमस एक समान्य दिन होता है.
पाकिस्तान में 25 दिसंबर को लोग मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती मनाते हैं. हलांकि इस दिन पाकिस्तान में छुट्टी होती है. पाकिस्तान में भी क्रिसमस का कोई खास सेलिब्रेशन नहीं होता.
भूटान के संविधान के अनुसार भुटान एक बौध देश है. भुटान में ईसाई धर्म के लोगों की संख्या काफी कम है इसलिए भुटान में क्रिसमस का दिन एक समान्य दिन होता है. भुटान के कैलेंडर में भी क्रिसमस को स्थान नहीं दिया गया है.