Delhi Garden of Five Senses: गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में गार्डन ऑफ टूरिज्म फेस्टिवल का आज समापन समारोह हुआ. ये कार्यक्रम दिल्ली टुरीज्म विभाग द्वारा हर साल करवाया जाता है. इस साल 36वां गार्डन ऑफ टुरिज्म फेस्टिवल मनाया गया. 16 फरवरी को इसकी शुरुआत हुई थी जिसका आज समापन हुआ, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे.
Garden of Five Senses: गार्डन ऑफ फाइव सेंसेस में गार्डन ऑफ टूरिज्म फेस्टिवल का आज समापन समारोह हुआ. ये कार्यक्रम दिल्ली टुरीज्म विभाग द्वारा हर साल करवाया जाता है.
Delhi Tourism Festival: इस साल 36वां गार्डन ऑफ टूरिज्म फेस्टिवल मनाया गया. 16 फरवरी को इसकी शुरुआत हुई थी जिसका आज समापन हुआ, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज पहुंचे.
Garden of Five Senses Tourism Festival: इस फेस्टिवल में अलग-अलग एजेंसियां जैसे NDMC, दिल्ली जल बोर्ड, MCD, CPWD एवं अन्य कई एजेंसियों द्वारा फूलों के प्लांट लगाए गए थे. जिसमें से सबसे खूबसूरत प्लांट के लिए उन्हें पुरस्कार भी दिया गया. दो दिनों तक चले इस फेस्टिवल मे कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया.
Delhi Garden of Five Senses: फेस्टिवल में वैसे तो रोजाना काफी संख्या में लोग आ रहे थे, लेकिन आज समापन समारोह में रविवार की छुट्टी होने एवं अच्छी धूप खिलने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे. कार्यक्रम देखने आये लोगों ने भी स्टेज पर जाकर खूब डांस किया
Saurabh Bhardwaj: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल दिल्ली टूरिज्म विभाग इस तरह के कार्यक्रम कराती है. दिल्ली टूरिज्म विभाग में ऐसे कई कार्यक्रम कराने जा रही है, जिसमें लोगों को आने के लिए अपील की.