Who is Mukesh Ahlawat: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी संग उनके मंत्रीमंडल के 5 सदस्य 21 सिंतबर को पद की शपथ लेंगे. इन 5 मंत्रियों में 4 पुराने तो 1 नया चेहरा मुकेश अहलावत हैं. वहीं, पुराने चेहरों में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं मुकेश अहलावत?
दिल्ली की सीएम आतिशी के मंत्रीमंडल में मुकेश अहलावत को भी जगह मिली है. उनके साथ ही अन्य चार लोग हैं. दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत को मंत्री बनाने से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनको समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद की जगह पर मंत्रीमंडल में शामिल किया जा रहा है.
अहलावत सुल्तानपुर माजरा से पहली बार विधायक बने हैं. साल उन्होंने 2020 में 48,000 से अधिक मतों के अंतर से इस सीट पर जीत हासिल की थी. मुकेश अहलावत को AAP दलित चेहरे के रूप में पेश करेगी. उन्हें समाज कल्याण मंत्री बना कर पार्टी डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश करेगी.
आतिशी के मंत्रिमंडल में गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन मुकेश अहलावत हैं. मुकेश अहलावत को छोड़कर केजरीवाल सरकार में इन सभी नेताओं के पास कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी.
राजनीतिक जानकारों के अनुसार मुकेश अहलावत को मंत्री बनाकर पार्टी ने उस स्थान को भरने की कोशिश की है जो दलित नेता राजकुमार आनंद और राजेंद्र पाल गौतम के पार्टी से इस्तीफा देने से खाली हुआ है.
आपको बता दें कि दिल्ली में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. राजधानी में करीब 12 पर्सेट दलित वोटर्स हैं और 2020 विधानसभा चुनाव में AAP ने सभी आरक्षित सीटों पर जीत दर्ज की थी.