Delhi Best Dhabas: दिल्ली के लोग खाने-पीने काफी शौकीन होते हैं. जब भी यहां के लोगों के लिए खाने की बात आती है तो वह कहीं भी पहुंच जाते हैं. वहीं दिल्ली स्थित मुरथल के ढाबे भी काफी फेमस हैं. आइए जानते हैं दिल्ली के बेस्ट ढाबे.
दिल्ली के लोग खाने-पीने काफी शौकीन होते हैं. जब भी खाने की बात आती है तो वह हमेशा कुछ अलग ही खोजते है. स्वाद की खोज में दिल्ली के लोग कहीं भी चले जाते हैं.
अगर मांसाहारी ढाबे की बात करें तो दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित डीडीए मार्केट में राजिंद्र दा ढाबा है, जो अपने व्यंजनों के लिए काफी फेमस है. यहां का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.
वहीं करोल बाग के पास स्थित कुंदन ढाबा में हर समय भीड़ लगी रहती है. अगर छुट्टी का दिन रहा तो यहां लंबी-लंबी लाइन भी देखने तो मिल सकती है. इस ढाबे में शाकाहारी के साथ-साथ मांसाहारी व्यंजन भी परोसे जाते हैं.
दिल्ली के करोल बाग में स्थित प्रेम ढाबा तो काफी फेमस है. यहां भी मांसाहारी के साथ-साथ शाकाहारी व्यंजन परोसे जाते हैं. सबसे ज्यादा यहां कि दाल मखनी को लोग खाना पसंद करते हैं.
दिल्ली के पास स्थित मुरथल तो दिल्लीवालों के जुबां पर रहता है. यहां कई ढाबे हैं जो लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां पर लोगों की भीड़ हर समय लगी रहती है.