मुख्यमंत्री आतिशी ने उद्घाटन के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को केंद्र के इशारे पर गलत आरोपों में कैद किया गया है, लेकिन इससे दिल्ली के विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को वे कैद नहीं कर सके. पंजाबी बाग फ्लाईओवर इसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. पंजाबी बाग फ्लाईओवर के चालू होने से लोगों को तीन रेड लाइट पर जाम में फंसने से निजात मिलेगी. यह फ्लाईओवर 1.1 किलोमीटर लंबा है और प्रतिदिन करीब 3 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इससे यातायात की स्थिति में सुधार होगा और लोगों का समय बचेगा.
सीएम आतिशी ने बताया कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर के चालू होने से 65 हजार पेड़ों जितना लाभ लोगों को प्रदूषण से मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जितने फ्लाईओवर बनवाए हैं, उतने किसी अन्य सरकार ने नहीं बनवाए. आप सरकार ने दिल्ली में 39 फ्लाईओवर बनवाए हैं.
पंजाबी बाग फ्लाईओवर 1.5 किलोमीटर लंबा है और यह पश्चिमी दिल्ली में पंजाबी बाग और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर का हिस्सा है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 352.32 करोड़ रुपये है.
पीडब्लूडी के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर से 1.6 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होने और उत्तर और दक्षिण दिल्ली क्षेत्रों के बीच यात्रा के समय को कम करके सालाना 18 लाख लीटर ईंधन की बचत होने की उम्मीद है.
बता दें कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर अगस्त 2024 से बनकर तैयार था, लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो सका क्योंकि बीच में लगे एक पेड़ को काटने की वन विभाग से अनुमति नहीं मिली थी. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन पेड़ पर बैरिकेडिंग करके और उसके चारों ओर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव स्टिकर लगाकर किया जाएगा.