Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2091529
photoDetails0hindi

Delhi Garlic Price: टमाटर, प्याज के बाद दिल्ली में बढ़ें लहसुन के दाम, भाव जानकर उड़ जाएंगे होश

Delhi Garlic Price Hike: दिल्ली में आए दिन सब्जियों के दाम बढ़ते रहत हैं, जिससे गरीब लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. वहीं इससे लोगों को घर चलाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. बता दें कि प्याज, टमाटर के बाद अब लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. लहसुन 400, 600 और 800 रुपये बिक रहा है .

1/5

दिल्ली में टमाटर, प्याज के बाद अब लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. लहसुन 400, 600 और 800 रुपये बिक रहा है.

 

2/5

थोक मंडी में मिल रहे लहसुन के दामों के दोगुने और तीनगुने दाम में साप्ताहिक बाजार और मंडी में लहसुन के दाम बढ़ रहे हैं. 

 

3/5

दिल्ली की साप्ताहिक बाजार में लहसुन 500 से 600 रुपये किलो बिक रहा है, जिसे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

 

4/5

वहीं एशिया की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर मंडी में लहसुन 200 से 300 रुपये किलो बिक रहे हैं. जो 200 रुपये किलो वाला लहसुन साप्ताहिक बाजार वाले खरीद कर ले जा रहे हैं और बाजारों में 400, 600 और 800 रुपये बेच रहे हैं.

 

5/5

बता दें कि साप्ताहिक बाजार और थोक मार्केट की तुलना करें तो लहसुन के रेट का डिफरेंस लगातार बढ़ता नजर आ रहा है.