दिल्ली में 3 सितंबर 1952 को टेलर सिकंदरलाल कपूर के घर एक बच्चे ने जन्म लिया. घर वालों ने उसका नाम सुनील रखा. पर जैसे-जैसे वो बच्चा बड़ा होता गया, उसकी शरारतें बढ़ती गईं. वह अक्सर स्कूल के झगड़ों में इन्वॉल्व मिलता. बचपन में तीन स्कूलों से उसे निकाला गया. बाद में यही बच्चा बॉलीवुड के टॉप विलेन की लिस्ट में शुमार हुआ. नाम तो सुना ही होगा-शक्ति कपूर.
करोलबाग में पले बढ़े शक्ति कपूर के पिता चाहते थे कि वो उनके फैमिली बिजनेस में मदद करें, लेकिन शक्ति की किस्मत का सितारा कहीं और ही जाकर चमकना था. उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. कॉलेज की क्रिकेट टीम के कप्तान की गर्लफ्रेंड से जब शक्ति कपूर के अफेयर की खबर उड़ी तो बवाल हो गया.
इसके बाद सुनील उर्फ शक्ति कपूर ने क्रिकेट और लड़की दोनों को ही छोड़ दिया और मॉडलिंग की तरफ रुख किया. उन्होंने जब पुणे एफटीआईआई में एडमिशन लिया तो यहां उनकी रैगिंग के लिए बॉलीवुड के 'दादा' मिथुन चक्रवर्ती मौजूद थे. हालांकि, बाद में दोनों गहरे दोस्त बन गए.
दिलचस्प बात ये भी है कि शक्ति कपूर को बॉलीवुड में पहला ब्रेक एक रोड एक्सीडेंट के बाद मिला था. दरअसल उनकी कार दूसरी कार से टकरा गई थी. तैश में आकर शक्ति ने दूसरी कार में बैठे शख्स को गरिया दिया और हर्जाना भरने को कहा. उस समय शक्ति नहीं जानते थे कि दूसरी कार में बैठा शख्स कोई और नहीं, बल्कि एक्टर फिरोज खान थे. फिरोज से पहली मुलाकात के बाद शक्ति कपूर को फिल्म 'कुर्बानी' में विलेन का रोल दिया गया था. ये किरदार उनके लिए लकी साबित हुआ और वह बॉलीवुड में छा गए.
उनके सुनील कपूर से शक्ति कपूर बनने की कहानी भी दिलचस्प है. उन्हें फिल्म 'रॉकी' में विलेन के किरदार में कास्ट किया गया था. लेकिन उनका नाम विलेन की पर्सनैलिटी से मेल नहीं खाता था. इसके बाद उनका नाम सुनील से बदलकर शक्ति कपूर कर दिया गया.
कादर खान के साथ उनकी जोड़ी भी काफी मशहूर हुई. दोनों ने करीब 100 फिल्में साथ कीं. शक्ति कपूर ने बाप नंबरी बेटा दस नंबरी', 'अंदाज अपना-अपना', 'हम साथ-साथ है', 'चालबाज' और बोल राधा बोल', राजा बाबू समेत कई यादगार फिल्में कीं.
शक्ति कपूर की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी थी. उन्होंने 13 साल छोटी शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की. शिवांगी मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी की बहन हैं. शिवांगी और शक्ति की मुलाकात फिल्म 'किस्मत' के सेट पर हुई थी, लेकिन उनका परिवार शक्ति कपूर को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था. शक्ति के प्यार में दीवानी शिवांगी ने परिवार को छोड़कर उनसे शादी कर ली. कुछ साल बाद परिवार वालों की नाराजगी दूर हुई. शक्ति की दो संतान हैं. बेटी श्रद्धा कपूर और बेटा सिद्धांत. मंगलवार को शक्ति कपूर 72 साल के हो गए.