Delhi Metro: अब WhatsApp से कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, इस नंबर को करें सेव और जानें तरीका

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो यूजर्स के लिए सफर को आसान बना रही है. व्हाट्सएप ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नए मेट्रो कार्ड रिचार्ज फीचर की घोषणा की है. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

रेनू अकर्णिया Jul 30, 2024, 22:25 PM IST
1/5

Delhi Metro Update

Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो यूजर्स के लिए सफर को आसान बना रही है. व्हाट्सएप ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए नए मेट्रो कार्ड रिचार्ज फीचर की घोषणा की है. 

 

2/5

Delhi Metro Card Recharge

Delhi Metro Card Recharge: व्हाट्सएप का उपयोग करके मेट्रो कार्ड कैसे रिचार्ज करें. समान टिकटिंग और चैटबॉट सेवाओं का उपयोग करके यात्री क्यूआर कोड को स्कैन करके +91 9650855800 पर 'Hi' भेजकर अंग्रेजी और हिंदी दोनों में मेट्रो कार्ड रिचार्ज सेवा का उपयोग कर सकते हैं. 

 

3/5

How to Recharge Delhi Metro Card

How to Recharge Delhi Metro Card: व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो कार्ड ऐसे रिचार्ज करें: दिल्ली मेट्रो व्हाट्सएप नंबर सेव करें: +91 9650855800 को अपने फोन में सेव करें. फिर व्हाट्सएप खोलें और सेव किए गए नंबर से चैट शुरू करें. रिचार्ज करने के लिए चैटबॉट को Hi मैसेज भेजें. इसके बाद चैटबॉट आपको रिचार्ज करने की प्रक्रिया बताएगा. इसके बाद अपना मेट्रो कार्ड नंबर और रिचार्ज राशि दर्ज करें. 

 

4/5

Delhi Metro Card Recharge Through Whatsapp

Delhi Metro Card Recharge Through Whatsapp: मेट्रो कार्ड नंबर और रिचार्ज राशि दर्ज करने के बाद अपना पसंदीदा भुगतान विकल्प चुनें, जैसे कि UPI, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड. इसके बाद भुगतान पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें. 

 

5/5

Whatsapp Delhi Metro Card Recharge

Whatsapp Delhi Metro Card Recharge: एंड्रॉइड और iOS पर यूजर्स अपने व्हाट्सएप पर भुगतान सेक्शन पर टैप करके चैट बॉट तक त्वरित पहुंच पा सकते हैं.  PeLocal द्वारा संचालित, DMRC की व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग सेवा गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली एनसीआर की सभी लाइनों पर उपलब्ध है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link