Tomato AI Photos: देशभर में टमाटर के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, इन दिनों टमाटर 100-300 रुपयो किलो तक बिक रहा है. जिसे देखते हुए AI आर्टिस्ट ने कल्पना की है कि आने वाले समय में टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर होकर ब्रांड बन जाएगा. इसके साथ ही टमाटर मॉडलिंग और प्रदर्शनी में देखा जाएगा. आप भी देखिए टमाटर के ब्रांड बनने के बाद की काल्पनिक तस्वीरें...
टमाटर को मॉडल फैशन स्टेटमेंट के रूप में उपयोग कर रहे हैं
टमाटर को शादी में सजावट के लिए उपयोग किया जा रहा है.
टमाटर की मैगजीन पब्लिश की जा रही हैं.
लोगों के लिए टमाटर की प्रदर्शनी लगाई गई है.
टमाटर के लैपटॉप बनाए जा रहे हैं.
टमाटर मेमोरियल पार्क बनाया गया है.
टमाटर गार्डन में लोग घूमने जा रहे हैं.