Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद इस वीकेंड धूप खिलने के आसार हैं. मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए कोई अलर्ट नहीं जारी किया है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया जाएगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना कम है.
मौसम विभाग के अनुसार, 1 सितंबर को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना कम है. इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
अगले हफ्ते की शुरुआत के साथ एक बार फिर मौसम खुशनुमा होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 5 सितंबर तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
लगातार हो रही बारिश के बाद दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा. पिछले कुछ दिनों से AQI 100 से कम दर्ज किया जा रहा है.
बारिश होने के बाद कई इलाकों में जलभराव की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इस वीकेंड बारिश होने की संभावना कम है, ऐसे में आप घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं.